भाजपा (Haryana News:)के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर हमला हुआ है। बुधवार देर रात पंचकूला के सेक्टर 14 के पास आधा दर्जन से अधिक युवकों ने आशुतोष पर हमला किया। आरोपियों ने आशुतोष के सिर पर बेसबॉल बैट से कई वार किए।
आशुतोष(Haryana News:) ने तुरंत अपने परिजनों और स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद, उन्हें पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता ओमप्रकाश धनखड़ सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।