अंतरराष्ट्रीय गीता (Haryana News:)जयंती महोत्सव के दौरान समाज कार्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का समापन बृहस्पतिवार को हुआ। कार्यक्रम के अंतिम दिन स्टॉल का उद्घाटन अध्यक्षा प्रो. वनिता ढींगरा ने किया। समाज कार्य विभाग ने चार दिन तक विभिन्न विषयों पर लोगों को संदेश देने का कार्य किया। पहले दिन लैंगिक समानता, दूसरे दिन पर्यावरण बचाओ, तीसरे दिन बाल विवाह मुक्ति और चौथे दिन नशा मुक्ति पर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।
समाज(Haryana News:) कार्य विभाग के छात्रों ने प्रत्येक दिन नुक्कड़ नाटक और रैली के जरिए लोगों को जागरूक किया। स्टॉल पर एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और वहां सेल्फियां लीं। स्टॉल पर विभिन्न विषयों पर लोगों से सवाल पूछे गए और उनके विचार लिए गए। इसके साथ ही एक सामान्य ज्ञान (जीके) टेस्ट भी आयोजित किया गया, जिसमें 300 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। सभी सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।
स्टॉल प्रबंधक कमेटी में आदर्श, साहिल, सृष्टि, सोनू, विशाल, शारुख, जीतेन्द्र, अरबाज, नवनीत, आकाश, कविता, रजनी, निशा, और तरुण की सक्रिय भागीदारी रही। नुक्कड़ नाटक में नवीन, रितिक, राम, हेमलता, कंचन, एडवोकेट मंजूर अहमद, पवन, शिवानी, आज़िद, अमीषा, और मुस्कान ने सहयोग किया। सेल्फी पॉइंट पर प्रेरणा, दीपिका, और विभिन्न विषयों पर विचार जानने में रामचरित्र दास, प्रेरणा, आदर्श, और वनिता अंसार ने अहम भूमिका निभाई। समाज कार्य विभाग से डॉ. सतीश कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार, श्रीमती निधी, डॉ. पुरषोत्तम, रिसर्च स्कॉलर कुमारी प्रियंका भारती, कुमारी परविंदर, अक्षय, और अधिवक्ता अशोक मुख्य रूप से उपस्थित थे।