सोनीपत – हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में सोनीपत ज़िले में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम गाँव- गाँव और शहर शहर तक किये जा रहे हैं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी झंझारा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुजरान सहित अनेक स्थानों पर नशे के विरुद्ध जागरूक कार्यक्रम किये गए। यह सोनीपत ज़िले में ब्यूरो की और से 40 वां और 41वां एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम था।
हरियाणा भर में साइकिल पर चलकर नशे के विरुद्ध प्रचार प्रसार में जुटे ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा विभन्न स्थानों पर पहुंचे और नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयजित किये। अनेक स्थानों पर विद्यालय के निकट तम्बाकू उत्पाद बेच रहे दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि भविष्य में शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के क्षेत्र में नशीले पदार्थ न रखें। विद्यालयों के प्राचार्य राजबीर पाराशर और डॉ. ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में दोनों स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम हुए।
ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी / उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि जब पुलिस जनता के बीच आकर कोई सन्देश देती है तो समझ लेना कि बहुत अधिक महत्वपूर्ण विषय है। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो और पुलिस नहीं चाहते कि नशे के कारण लोगों का जीवन नर्क बने और समाज में अव्यवस्था हो। इससे पूर्व ब्यूरो द्वारा प्रत्येक शिक्षण संस्थान और गाँव शहर तक जाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि नशे के बदले जो धन जाता है वह किसके हाथ में जा रहा है और उसका उपयोग कहाँ हो रहा है।
भारत सदियों से विदेशियों के आकर्षण का केंद्र बिन्दु रहा है और यही कारण है कि यहाँ पर वर्षों तक उन लोगों ने राज्य किया। आज हम सब स्वतंत्र हैं लेकिन हमारी स्वतंत्रता कुछ लोगों को नहीं भा रही है। वे हमें आमने सामने के युद्ध में नहीं पछाड़ सकते तो उन्होंने सबसे सरल मार्ग चुन लिया। इस देश के युवा। युवा इस देश की शक्ति है। युवाओं को जागरूक करना ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने ब्यूरो का हेल्पलाइन नंबर 9050891508 भी साझा किया और शपथ ग्रहण करवाई। इस कार्यक्रम में क्रमश: 434 विद्यार्थियों एवं 38 शिक्षकों और दूसरे में 348 विद्यार्थियों एवं 35 शिक्षकों ने भाग लिया।