Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग में भगड़द से 100 लोगों से ज्यादा लोगों की जान चली गई। हादसे (Hathras Stampede) के बाद के मंजर इतने भयावह हैं कि उसे देखकर एक सिपाही को हार्ट अटैक आ गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एटा के मेडिकल कॉलेज में लाशों का ढेर देखकर ड्यूटी पर तैनात सिपाही को हार्ट अटैक आ गया। उसकी मौत भी हो गई। बताया जा रहा है कि वह क्यूआरटी अवागढ़ में तैनात था। मेडिकल कॉलेज में उसे आपात ड्यूटी पर बुलाया गया था। सिपाही मूल रूप से अलीगढ़ जिले के बन्ना देवी थाना क्षेत्र के सिद्धार्थनगर का रहने वाला था।
Hathras Stampede: हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत
हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ी घटना (Hathras Stampede) घटी। यहां आयोजित एक सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सत्संग समाप्त होने के बाद जैसे ही भीड़ बाहर निकली भगदड़ मच गया। जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद से सत्संग करने वाला बाबा- भोलेबाबा उर्फ सूरजपाल गायब है।
Accident in Hathras: पीएम और सीएम ने जताया दुख
घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने संसद में अपना भाषण बीच में रोककर यह जानकारी दी। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। साथ ही अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। हादसे Hathras Stampede) में घायल लोगों के इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज को हाई अलर्ट कर दिया गया है। जेएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक प्रो वसीम रिजवी ने बताया है कि हादसे को लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी चिकित्सक और स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया है। अगर घायल को यहां लाया जाएगा, तो कोई भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ कल हाथरस जाएंगे।
सरकार ने किया मदद का ऐलान
हाथरस घटना के पीड़ितों के लिए उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार ने मदद का ऐलान किया है। प्रदेश सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मदद की घोषणा की है। पीएमओ की तरफ से जानकारी दी गई है कि हाथरस हादसों के पीड़ितों Hathras Stampede) के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी आर्थिक मदद का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथरस हादसे में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।