Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - Deshrojanaजान बची तो लाखों पाए, लौट के एक्टर रुसलान मुमताज घर को...

जान बची तो लाखों पाए, लौट के एक्टर रुसलान मुमताज घर को आए

Google News
Google News

- Advertisement -

पिछले कई दिनों से भरी बारिश का प्रकोप जारी है जिसके चलते कई लोग घूमने वाली जगहों पर फंस  गए थे। ऐसे में जब कई एक्टर भी घूमने गए हुए थे जो कि भारी बारिश और बाढ़ के बीच हिमाचल प्रदेश के मनाली में फंस गए थे। जी हाँ हम बात कर रहे है टीवी एक्टर रुसलान मुमताज वे घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली गए हुए थे जहाँ पर तेज़ बारिश के चलते वे फंस गए थे। इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया अकाउंट से दी थी। उन्होंने साडी सिचुएशन जो मनाली में चल रही है उसका अपडेट दिया था। एक्टर अब वहां से सुरक्षित वापस आ रहे है उन्होंने मुंबई के लिए फ्लाइट भी ले ली है।

सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टर ने कई सारे वीडियोज और फोंट्स शेयर किए है। साथ ही उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मेरी जान बख्शने के लिए धन्यवाद। वही दूसरे वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि बाय बाय, दोबारा मिलेंगे।  जब आपका मूड अच्छा होगा। इसी के साथ उन्होंने फ्लाइट की टिकट की फोटो डालते हुए लिखा कि ”बस प्रार्थना कीजिए कि मुंबई पहुंच जाऊं। गुड बाय मनाली। ‘ इसी के साथ एक्टर ने फ्लाइट का वीडियो भी शेयर किया है। 

बता दे कि सोशल मीडिया पर इससे पहले जब वो फंस गए थे तब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। जिसमे उन्होंने कहा था कि  ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मनाली में फंस जाऊंगा ” जहा पर ना तो कोई नेटवर्क है और ना ही कोई घर जाने का रास्ता। सड़के ब्लॉक है जिसकी वजह से मैं शूट भी नहीं कर पा रहा हूँ। बहुत ही सुंदर जगह में कठिन समय। 

मुझे ये भी नहीं पता कि मुझे खुश होना चाहिए, दुखी होना चाहिए, आभारी होना चाहिए, कृतज्ञ होना चाहिए.’ इसके साथ साथ उन्होंने आगे का अपडेट देते हुए लिखा है की अब बारिश रुक चुकी है और मैं खुश किस्मत हूँ कि मैं होटल में हूँ। मैं एक दम ठीक हूँ। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जानें कहां से आई है, ये साली आशिकी, अजय वर्धमान, खेल तो अब शुरू होगा, डेंजर्स इश्क जैसी फिल्में कर चुके हैं. उन्होंने लाल इश्क, ये रिश्ते हैं प्यार के, मैं मायके चली जाऊंगी, बालिका वधू जैसे शोज भी किए हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

हरियाणा में बर्थडे पार्टी में गोलियां मारकर 3 की हत्या: इनमें हिसार की युवती, दिल्ली के 2 युवक शामिल; नई स्कार्पियो में बैठे थे

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार तड़के 3 बजे होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें नई स्कार्पियो कार...

Recent Comments