Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTबदलेगी मेवात की सूरत, मुख्य मंत्री ने दी सौगात

बदलेगी मेवात की सूरत, मुख्य मंत्री ने दी सौगात

Google News
Google News

- Advertisement -

फिरोजपुर झिरका में 18 जुलाई को होने वाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा को लेकर नूंह भाजपा ने बुधवार के दिन पदाधिकारियों की बैठक फिरोजपुर के विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने बैठक की अध्यक्षता की थी । बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश तथा जिला कार्यकारीणी के सदस्य उपस्थित हुए ।जिला प्रभारी समय सिंह भाटी ने इस अवसर पर मीडिया को सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई को फिरोजपुर झिरका में आगामी होने जा रही है। विकास जनसभा नूंह जिले के लिए ऐतिहासिक होने वाली है। इस दिन नूंह की धरती के क्षेत्र तथा प्रदेश में हुए विकास की गौरवगाथा लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर बताया गया की भाजपा के सारे पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता जोर शोर से जुट हुए है ।

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले इस सिलसिले में पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गई है। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर में 18 जुलाई को पावन धरती पर होने वाली विशाल जनसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह के साथ प्रदेश को भी करोडों की सौगात देने वाले है । जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने इस मौके पर बताया कि मुख्यमंत्री अपनी जनसभा के दौरान जिले में चल रही कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ उन्हें क्षेत्र की जनता को समर्पित करने वाले है जिसके साथ कई परियोजनाओं एवं विकास की योजनाओं की घोषणा भी करी जाएगी । उन्होंने बताया की मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के ऐसे इकलौते सीएम है जो पूरे दिल से मेवात में विकास देखना चाहते है और उनकी हमेशा यह तमन्ना होती है कि क्षेत्र विकास के मामलों में हर समय नए मुकाम हासिल करे । मुख्यमंत्री मनोहर लाल क्षेत्र को करोडों की सौगात देकर यह साबित करना चाहते है कि भाजपा सबके साथ सबका विकास करती है। भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा मीटिंग के उपरांत जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया जाएगा । भाजपा इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, जिला विस्तारक बलविन्द्र जोगी , प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नसीम अहमद, जाहिद हुसैन, नपा चेयरमैन मनीष जैन , जिला प्रमुख जान मोहम्मद , जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग , यूनुस एक्सईएन, नरदेव आर्य, नौक्षम चौधरी ,अग्रसेन गोयल , दलबीर सरपंच, शिवकुमार बंटी ,सुनील जैन चेयरमैन, वेदहंस, रमेश आर्य , नवीन जैन के साथ लंबी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद हुए ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Ajay Chautala: अजय चौटाला की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचे

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला(Ajay Chautala: ) शुक्रवार को बाल-बाल बचे। दरअसल, जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में अचानक सड़क...

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति लाने जा रही सरकार, स्कूलों पर कसेगा शिकंजा

बच्चा घर से सुरक्षित स्कूल जाए और स्कूल से घर आए, यह स्कूल प्रबंधन और बस चालक की जिम्मेदारी है। स्कूल...

सरकारी जमीनों पर स्लम बस्तियां बसाने की दोषी खुद सरकार

पिछले दिनों लखनऊ के कुकरैल नाले के किनारे बसी अकबरपुर बस्ती पर बुलडोजर चलने की देश में खूब चर्चा हुई। अकबरपुर में लगभग बारह...

Recent Comments