पूजा शर्मा: हरियाणा के पलवल जिले में स्थित रेलवे स्टेशन पर बनाई गई तीन लिफ्टों का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री पहुंचे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पलवल पहुंचने पर विधायक दीपक मंगला ने जोरदार स्वागत किया। कृष्णपाल गुर्जर ने रेलवे स्टेशन पर 52 लाख रूपए की लागत से 3 लिफ्टों का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
पलवल रेलवे स्टेशन उन 1309 रेलवे स्टेशनों में से एक है जिनका विकास अमृत भारत योजना रेलवे आधुनिकीकरण के तहत हो रहा है। इस योजना के तहत पलवल स्टेशन के विकास के लिए कुल 34.25 करोड़ रूपए की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। जिसमें बिल्डिंग निर्माण के लिए 15.25 करोड़, फुट ओवर ब्रिज के लिए 13 करोड़ रूपए, प्लेटफार्म शेल्टर, कवरिंग और सरफेसिंग के लिए 3 करोड़ रूपए, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक और एस एंड टी वर्क हेतु 3 करोड़ रूपए की लागत शामिल है।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि अब से रेलवे का टाइम और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति से नहीं पूछना पड़ेगा। ट्रेनों का समय एक साइन बोर्ड पर लगा दिया जाएगा। शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को जोड़ा जाएगा। सडक़ों को चौडा करके, सुगम पैदल पथ, आरक्षित पार्किंग क्षेत्र, बेहत्तर प्रकाश व्यवस्था आदि द्वारा सुगम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्टेशन के प्रवेश द्वारों में सुधार किया जाएगा।
इस अवसर पलवल विधायक दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित रेलवे प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।