Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeSPORTSCricketIndia vs England : महिला खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में...

India vs England : महिला खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 347 रन से हराया

Google News
Google News

- Advertisement -

India women break world record : भारत की महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच (India vs England) में 347 रन से जीत दर्ज की है। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में तीसरे दिन ही इंग्लैंड को शिकस्त दी।

यह भारत की महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। उसने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 1998 में पाकिस्तान को 309 रन से हराया था।

भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी शुक्रवार को 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित किया था। इसके बाद इंग्लैंड के सामने 479 रन का बड़ा लक्ष्य रखा था।

दीप्ति और पूजा ने मैच में (India vs England) किया कमाल

मुकाबले (India vs England) में बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर (Puja Vastrakar) ने तीन बल्लेबाजों पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों जूझते नजर आए। दीप्ति ने पहली पारी में सात रन देकर पांच विकेट लिए थे। भारत की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाली दीप्ति को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड की टीम 131 रन पर ही ढ़ेर हो गई।

भारत को कैसे मिली टेस्ट में पहली जीत?

भारत ने पहली पारी (India vs England) में 428 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया था। यह भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 15 टेस्ट मैच में पहली जीत है। इससे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में बढ़े मनोबल के साथ भाग लेगी।

पिछले तीन दिन में भारतीय टीम ने ऐसी कोई कमजोरी नहीं दिखाई जिससे यह लगे कि वह पिछले दो वर्षों में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। यह भारत का पिछले नौ वर्ष में घरेलू धरती पर पहला टेस्ट मैच था।

शुरू में ही लड़खड़ा गई इंग्लैंड की टीम

India vs England इंग्लैंड की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने टैमी ब्यूमोंट (17) का ऑफ स्टंप थर्राकर भारत को पहली सफलता दिलाई। वस्त्राकर ने अपने पहले ओवर में ही दो विकेट लेकर इंग्लैंड को गहरे संकट में डाल दिया। उन्होंने सोफिया डंकले (15) को गली में हरलीन देयोल के हाथों कैच कराया। फिर अगली गेंद पर नेट साइवर-ब्रंट को बोल्ड किया।

भारत ने हीथर नाइट और डैनी व्याट के खिलाफ डीआरएस के दो रिव्यू भी बर्बाद किए, लेकिन उसे तीसरा विकेट हासिल करने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। वस्त्राकर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उनकी ऑफ स्टंप से बाहर की गई गेंद नाइट के बल्ले को चूमकर यास्तिका भाटिया के दस्तानों में समा गई। नाइट ने 21 गेंद पर 20 रन बनाए।

दीप्ति ने व्याट (12) को पहली स्लिप में कैच कराकर पारी में अपना पहला विकेट लिया। दीप्ति ने इसके बाद एमी जोन्स (05) को शॉर्ट मिड विकेट पर कैच देने के लिए मजबूर किया। इस 26 वर्षीय गेंदबाज ने पारी के अपने सातवें ओवर में केट क्रॉस (16) और लॉरेन फाइलर (00) को पवेलियन भेजा।

दीप्ति हालांकि एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनने से चूक गई। इस बीच राजेश्वरी गायकवाड़ (20 रन देकर 2 विकेट) ने कुछ सफलताएं हासिल कीं। बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी ने सोफी एक्लेस्टोन (10) और लारेन बेल (08) को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

भाजपा के सामने संकट, डैमेज कंट्रोल करे या बागियों को मनाएं

भाजपा के सूची जारी करते ही जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में फूटा असंतोष का बुलबुला यह बताने को काफी है कि भाजपा को इस बार...

Jammu-Shah: शाह ने कहा, जम्मू ही तय करेगा जम्मू-कश्मीर में सरकार की दिशा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Jammu-Shah: ) ने शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि जम्मू क्षेत्र...

Brij Bhushan: बृजभूषण ने विनेश और बजरंग को ‘खलनायक’ बताया

भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता बृजभूषण शरण सिंह(Brij Bhushan: ) ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं और पहलवान...

Recent Comments