अहीरवाल क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों की कड़ी में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सोमवार को गांव अहरोद व शाहबाजपुर इस्तमुरार में विभिन्न विकास कार्यों का उद्धघाटन किया जिनमें गांव अहरोद में साढ़े 5 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बूस्टिंग स्टेशन व क्लोरीनेशन प्लांट , बस क्यू शेल्टर व गांव शहबाजपुर इस्तमुरार में 40 लाख की लागत से बूस्टिंग स्टेशन का उद्धघाटन शामिल हुआ । अहरोद गाँव में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पीने के पानी के लिए मध्यवर्ती बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण एवं आई डी डी० आई० पाईप लाईन व क्लोरीनेशन प्लांट लगाने का कार्य 5 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से करवाया गया है । गांव अहरोद की वर्तमान जनसंख्या करीब 4439 है। उपरोक्त मध्यवर्ती बूस्टिंग स्टेशन नहरी पेयजल योजना खालेटा के अंतर्गत निर्मित किया गया है , जिससे लाभान्वित गांव के अंदर अहरोद , बासदूधा , नांगल जमालपुर , कोलाना , ढाणी राधा और ढाणी शोभा जैसे गांव है । इस परियोजना के तहत एक जल घर गांव खालेटा में बनाया गया है तथा खालेटा में पानी को स्वच्छ करने के उपरांत इस बूस्टिंग स्टेशन के द्वारा गांवो में वितरित कर दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त गांव के सभी घरों में करीब 70 लीटर प्रति व्यक्ति , हर दिन की दर ‘ हर घर में नल से जल ‘ स्कीम के अंतर्गत पीने का स्वच्छ जल बांटा जा रहा है।
गौरतलब है कि गांव शहबाजपुर इस्तमुरार गांव में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पीने के पानी के लिए बूस्टिंग स्टेशन का निर्माण , आई डी डी० आई० पाईप लाईन और मीटर लगाने का कार्य 38.10 लाख रुपये की लागत से करवाया गया है। गांव शहबाजपुर ईस्तमुरार की वर्तमान जनसँख्या 501 है ।बूस्टिंग स्टेशन नहरी पेयजल योजना बुडपुर चिमनावास के अंतर्गत निर्मित किया गया है। तथा जल घर गांव माखरिया में बना हुआ है , माखरिया में पानी को स्वच्छ करने के उपरांत इस बूस्टिंग स्टेशन के द्वारा गांव में वितरित कर दिया जाता है। विकास योजनाओं के उद्घाटन करने के उपरांत जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने अहरोद व शहबाजपुर गांव में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद सरकारी कामकाज की शैली में सरहानीय परिवर्तन आया है उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में योग्य व्यक्तियों के अधिकारों को अयोग्य व्यक्तियों के हाथों में बेच दिया जाता था। जिससे जनता का सरकारी कार्यप्रणाली से विश्वास भंग हो गया था किंतु भाजपा सरकार की सेवा सुशासन व गरीब कल्याण की नीतियों से इस स्थिति में बदलाव आया है जिसके बाद केवल योग्यता का मूल्य ही रह गया है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में बावल विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँवों का सम्पूर्ण विकास हुआ है चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो या बिजली, पानी अथवा रोजगार संबंधित क्षेत्र हो। विकास कार्यों की प्रक्रिया को जारी रखने हेतु डॉ. बनवारी लाल ने अहरोद व शहबाजपुर इस्तमुरार गांवो के विकास हेतु क्रमश 20 लाख व 10 लाख रुपयों के अनुदान की घोषणा की। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , बावल नगरपालिका उपप्रधान अर्जुन चौकन , सरपंच अहरोद चेतन कुमार , डॉ. अरविंद यादव , ब्लॉक समिति सदस्य सविता यादव , जिला कार्यकारिणी सदस्य जयभगवान यादव , सरपंच कुंड आनन्द , सरपंच ढाणी राधा संजय , सरपंच शहबाजपुर इस्तमुरार सिद्धार्थ , सरपंच मामड़िया आसमपुर अशोक , सरपंच ढाणी कौलाना राजीव व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।