जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir: ) में किश्तवाड़ जिले के सुदूर जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार तड़के मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Jammu Kashmir: तीर्थयात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा
अधिकारियों ने जिले में मचैल माता मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों को पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस ने सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद से नौनट्टा, नागसेनी पेयास और आसपास के इलाकों में खोजबीन अभियान शुरू किया, तो दोनों पक्षों के बीच थोड़ी देर के लिए मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गये हैं और घने जंगल में भागे गये आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।
एक दिन पहले भी हुई थी गोलीबारी
एक दिन पहले ही दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के कोकेरनाग जंगलों में भीषण गोलीबारी में सेना के दो जवान-हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा शहीद हो गये थे तथा पांच अन्य घायल हो गये थे। अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ में आज की मुठभेड़ का पद्दार क्षेत्र में वार्षिक मचैल माता यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। एक अधिकारी ने कहा कि नागसेनी के पेयास में सुबह तलाश अभियान शुरू किया गया। एहतियात के तौर पर यातायात एवं श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी गयी थी। कुछ देर बाद तीर्थयात्रा एवं यातायात को बहाल कर दिया गया। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सभी तीर्थयात्रियों से पूरे विश्वास के साथ अपनी यात्रा जारी करने की अपील की है क्योंकि उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय कर लिये गये हैं। मचैल माता यात्रा 25 जुलाई को प्रारंभ हुई थी जिसका समापन पांच सितंबर को होगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/