Jaya kishori on marriage : जया किशोरी एक ऐसा नाम जो आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उनकी कही गई बातें और मोटिवेशनल वीडियोज को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है और इसी वजह से उन्हें लाखों लोग फॉलो भी करते है।
जया किशोरी आज के समय में बेहद प्रशिद्ध कथावाचकों में से एक मानी जाती है वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है वह लोगो की आम ज़िन्दगी से जुड़े कई वीडियोज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती है। इनमें युवाओं
के जीवन के किस पड़ाव पर उन्हें किन चीजों से बचना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे विषय शामिल होते है। एक ऐसा ही विषय है जिसको लेकर अक्सर लोग सही फैसला लेने में गलती कर देते है और वह है शादी जिस पर जया किशोरी ने अपने विचार रखें है
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जया किशोरी शादी को लेकर बात करती नज़र आती है वीडियो में वह लोगो द्वारा शादी के लिए पूछे गए सवालों का भी जवाब देती है। वह बताती है, कि आखिर शादी की सही उम्र क्या है और कब और किन बातों का ध्यान रखने के बाद शादी करनी चाहिए।
शादी को लेकर क्या बोली जया किशोरी
जया कहती है, कि आजकल लोग शादी को ‘टू डु लिस्ट’ की तरह सोचने लगे है। पहले घर वाले ऐसा सोचते थे, कि उम्र हो गई है अब बच्चों की शादी कर देते है लेकिन अब खुद युवा भी ऐसा सोचने लगे है, कि कहीं शादी की उम्र न निकल जाए। लेकिन मेरा मानना है, कि शादी एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है क्यूंकि शादी के बाद आप लोगो को एक दो दिन के लिए नहीं बल्कि सारी उम्र एक ही इंसान के साथ रहना है इसलिए बहुत सोच-समझ कर शादी जैसा फैसला लेना चाहिए।
सच्चे प्यार की करें पहचान
जया किशोरी बताती है, कि किस तरह जीवन में सच्चे प्यार को पहचानना चाहिए । वह कहती है, कि सामने वाले इंसान को समझना बहुत जरुरी है, कि वह आपके बारें में क्या सोचता है अगर वह आपके साथ केवल अपने स्वार्थ से जुड़ा हुआ है तो मतलब पूरा होते ही छोड़कर चला जाएगा। जिस दिन उसका काम पूरा हो जाएगा उसी दिन उसका प्यार भी खत्म हो जाएगा।