Dark lips causes: आज हर कोई लिपस्टिक लगाना बेहद पसंद करता है। बाजार में तरह-तरह के शेड्स उपलब्ध है। हर लड़की चाहती है कि उसके होंठ गुलाबी दिखे लेकिन रोजना लिपस्टिक लगाने से होंठ काले पड़ने लगते है। आज हम आपको बताएंगे काले होठों से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है और इसके पीछे क्या कारण है। जिससे आप उन गलतियों से बचें और आपके होठों की खूबसूरती बरकरार रहे।
How to lighten dark lips: हमारे चेहरे की तरह हमारे होठों (Lips) को भी देखभाल (Lip care) की जरूरत होती है। होंठ सबसे नाज़ुक भाग होते है। होठों की त्वचा बहुत मुलायम होती है इस वजह से होठों की स्किन जल्दी सूखने और फटने लगती है।हम अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है लेकिन होठों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते केमिकल बेस्ड लिपस्टिक लगाने से धीरे-धीरे हमारे होठों का रंग काला पड़ने लगता है। लेकिन ऐसा क्यों होता है आइए इसके पीछे की वजह जानते है –
होठों के काले पड़ने की वजह (Causes of dark lips)
1 – केमिकल वाली लिपस्टिक
अगर आप लिपस्टिक और लिप ग्लॉस जैसे कॉस्मेटिक का ज्यादा इस्तेमाल करते है तो इनसे भी आपके होठों का रंग काला पड़ सकता है। आपके होठों की खूबसूरती बढ़ने की जगह इनका रंग डल पड़ सकता है। इसलिए कम केमिकल वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल करें ताकि केमिकल से होने वाली एलर्जी से आप अपने होठों को बचा पाएं। कई लिपस्टिक में पाए जाने वाले केमिकल से एलर्जी हो जाती है और कई लोगो को हाइपर पिगमेंटेशन जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है।
2 – मॉश्चराइजिंग की कमी
होंठ की नाज़ुक स्किन में ऑयल ग्लैंड्स नहीं होते हैं जिस वजह से कई लोगों के होंठ ड्राई हो कर फटने लगते है। इससे बचने के लिए होंठों को समय-समय पर मॉइस्चराइज (moisturize) करना जरूरी है। शरीर में पानी की कमी होने पर भी होंठ फटने लगते हैं और काले हो जाते हैं। अक्सर सर्दियों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आप डेड स्किन हटाने के लिए चीनी और शहद की मदद से स्क्रब कर सकते है।
3 – स्मोकिंग
धूम्रपान (Smoking) करना भी इसका एक बड़ा कारण हो सकता है। सेहत के साथ-साथ होठों के नेचुरल रंग को भी बिगाड़ने का काम करती है। स्मोकिंग की वजह से आपके फेफड़ों के अलावा होठों को भी नुकसान पहुंचाता है जिससे होंठ धीरे-धीरे काले पड़ने लगते हैं।