Lok Sabha Election 2024 : देश की तमाम राजनीतिक पार्टियां इस समय लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) की तैयारी में लगी हुई है लेकिन अब सबका इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग की तरफ से कल यानी शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। आयोग के द्वारा चुनावों की तारीखों के सामने आने के बाद आचार संहिता (Code of conduct) भी लागू कर दी जाएगी।
आगामी आम चुनावों को लेकर सत्ताधारी एनडीए (NDA) के अलावा अन्य विपक्षी पार्टियां भी चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है। सत्ताधारी बीजेपी (BJP) के अलावा कांग्रेस (Congress) और क्षेत्रीय दलों की तरफ से भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जा रही है। पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट भी जारी कर दी है। वहीं, इंडिया गठबंधन भी भारी उथल-पुथल के बाद राज्यों में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिए जाने की राह पर है। आयोग ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिये दी है कि कल चुनाव आयोग (Election Commission) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये आगामी आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा। इसके अलावा इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Electoral Bonds: लाभ के बदले लाभ देने’ का काम हुआ, कपिल सिब्बल का मोदी पर निशाना
विधानसभा चुनावों की भी होगी घोषणा
आयोग ने इस बात की भी जानकारी दी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) के दौरान आमचुनाव 2024 के चुनावों के अलावा कुछ राज्य विधानसभाओं के कार्यक्रम की भी घोषणा की जा सकती है। शनिवार, 16 मार्च को आयोजित दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम की जाएगी।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/