पलवल- राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बघौला गांव में देवली अंडरपास निर्माण को लेकर रविवार को होने वाली महापंचायत केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आश्वासन मिलने के बाद स्थगित कर दी गई । उन्होंने फोन पर भरोसा दिलाया है कि अगले 10 दिनों में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इसे लेकर गुर्जर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेजा गया पत्र भी सार्वजनिक किया है।
उल्लेखनीय है कि एनएच 19 पर गांव बघौला में फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें तीन अंडरपास का निर्माण काफी हद तक पूरा किया जा चुका है, लेकिन देवली मोड पर अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, जबकि इस फ्लाईओवर की आधारशिाला रखते वक्त ग्रामीणों की मांग पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने देवली मोड पर अंडरपास निर्माण कराए जाने की बात कही थी, लेकिन अभी तक भी यह अंडरपास मंजूर नहीं किया जा सका है। इससे भविष्य में इलाके के 50 से अधिक गांवों के लाखों लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड सकता है।
दरअसल, यह इलाका औद्योगिक होने के नाते देवली मोड के अंडरपास से हर दिन हजारों लोगों का आना जाना होता है, साथ इन उद्योगों को माल से लदे भारी वाहनों को भी आना जाना होता है। अभी तक जो अंडरपास बनाए जा रहे हैं, उनसे इन उद्योगों को कोई फायदा होने वाला नहीं है। इससे ग्रामीणों को जाम व सडक हादसे जैसी समस्या झेलनी पड सकती है। इसके चलते गत सप्ताह मांदकौल गांव के सरपंच पति एवं समाजसेवी एडवोकेट ललित कौशिक, देवली गांव के पूर्व सरपंच विजय राम व बघौला गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने रविवार को एक महापंचायत करने का निर्णय लिया था।
महापंचायत स्थगित होने के बाद मांदकौल गांव के सरपंच पति एवं समाजसेवी एडवोकेट ललित कौशिक ने बताया कि इलाके के लोगों की नाराजगी को देखते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने तुरंत नितिन गडकरी को पत्र भेजकर इस देवली अंडरपास को बनाए जाने की मांग रखी। साथ ही इस पत्र के बारे में सरपंचों को अवगत कराते हुए अगले दस दिनों में इस अडरपास का निर्माण कराए जाने का भरोसा दिलाया। इसके चलते यह महापंचायत रविवार को स्थगित करनी पडी।