नवंबर के महीने में हल्का सर्द भरा मौसम होता है। इस महीने में पुरे साल में सबसे ज्यादा त्यौहार मनाएं जाते है। ऐसे में आप इस सुहावने मौसम का फ़ायदा उठा सकते है और इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते है। आइए जानते है –
हल्की सर्दी के साथ ही Festive season की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अगर आप इस महीने घूमने का प्लान बना रहे है तो यह लेख आपके लिए बेहद काम आने वाला है। हल्की सर्द हवा, आसमान में धुंदलाते बादलों का घेरा और सुकून की तलाश में निकला मन, नवंबर का महीना हर तरीके से खास है। इतना ही नहीं इस महीने में कई त्यौहार भी आते है जैसे दिवाली, भाई दूज, गोबर्धन, इस सबकी वजह से हर जगह एक खास उल्लास का माहौल देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आपका कहीं घूमने का मन कर रहा है तो यह कुछ जगहें आपके लिए बेहतरीन हो सकती है।
1 – भरतपुर, राजस्थान- जिन लोगों को पशु-पक्षियों से प्यार है उनके लिए राजस्थान के भरतपुर में पक्षी प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट जगह है जिसे केवलादेव नेशनल पार्क या भरतपुर बर्ड सेंचुरी के नाम से जाना जाता है। यहां पक्षियों की लगभग 370 प्रजातियां और नवंबर आते ही कई प्रवासी पक्षी जैसे Pelican, Geese, falcon और Blue-tailed Bee-eater और Gargany सर्दियों के लिए यहां आते हैं।
2 – कच्छ का रण, गुजरात- सर्दियों के मौसम में कच्छ के रण की सफेद रेत काफी खूबसूरत लगती है। गुजरात का नमक का यह रेगिस्तान सर्दियों के मौसम में अपनी सुंदरता के लिए काफी जाना जाता है साथ ही यहां हर साल नवंबर के महीने में रण उत्सव भी मनाया जाता है। जिसे देखने के लिए विदेशों से भी लोग आते हैं ऐसे में इस दौरान यहां घूमने के लिए जाना काफी अच्छा हो सकता है।
3 – गोवा- घूमने के लिए गोवा हर नज़रिए से खास है हर साल यहां एशिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस फेस्टिवल में प्रसिद्ध कलाकारों, फिल्म निर्माताओं, आलोचकों के साथ-साथ दुनिया भर की फिल्में दिखाई जाती हैं। नवंबर के महीने में गोवा का मौसम भी काफी सुहावना रहता है।
4 – शिलॉन्ग, मेघालय- यहां हर साल नवंबर में शिलॉन्ग चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल (Shillong Cherry Blossom Festival) का आयोजन किया जाता है। इस दौरान यहां परफॉर्म करने के लिए कई बड़े-बड़े आर्टिस्ट आते हैं तो अगर आप भी यहां के Culture, Food and drink, Art , Music के बारे में जानना और देखना चाहते है तो यह समय आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकता है।