Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTब्रेड से बनाएं स्वादिष्ट रसमलाई, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट वाला स्वाद

ब्रेड से बनाएं स्वादिष्ट रसमलाई, भूल जाएंगे रेस्टोरेंट वाला स्वाद

Google News
Google News

- Advertisement -

Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी का त्यौहार बेहद विशेष महत्व रखता है। साल का ये एक दिन माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए बेहद खास है। इस दिन पीला रंग शुभ माना जाता है। खाने से लेकर कपड़ो तक आप पीली चीजों का इस्तेमाल करें तो अच्छा होता है आज के दिन आप बाहर की बजाए अपने घर में रसमलाई बना सकते है वो भी बेहद आसान तरीके से आइए जानते है कैसे-

रसमलाई

त्योहार हो और खाने में कुछ मीठा न हो तो स्वाद नहीं आता और आज यानी बसंत पंचमी के दिन तो खासतौर पर तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। जिनमें पीले रंग के पकवान का विशेष महत्व है। बसंत पंचमी पर पीले रंग के चावल, लड्डू या हलवा तो कई बार बनाया होगा। इस बार आप कुछ नया ट्राई करें आज हम आपको बताएँगे कि आप कैसे घर में रह कर ब्रेड से रसमलाई बना सकते है वो भी बेहद टेस्टी। इसके लिए आपको क्या-क्या चाहिए आइए जानते है आपको सिर्फ दूध, चीनी, मेवा और व्हाइट ब्रेड लेना है।

रसमलाई

यह भी पढ़ें : बेहद फायदेमंद है यह खट्टा मीठा फल, देता है अनगिनत फायदें

ब्रेड से रसमलाई बनाने की रेसिपी

1 – ब्रेड से रसमलाई बनाने के लिए सबसे पहले व्हाइट ब्रेड लें और उनके किनारे काट दें।

2 – सबके किनारे काट कर करीब 6-7 ब्रेड तैयार कर लें।

3 – अब करीब डेढ़ लीटर दूध लें। आप अपनी पसंद से फुल क्रीम या कोई भी दूध ले सकते हैं।

ब्रेड

4 – दूध को कड़ाही में उबलने के लिए रख दें और लगातार गाढ़ा होने तक चलाते रहें।

5 – दूध गाढ़ा होकर करीब आधा हो जाए तो इसमें चीनी और चाहें तो थोड़ी पिसी इलाइची मिला दें।

6 – आप दूध को पीला बनाने के लिए इसमें केसर या फिर पीला फूड कलर मिला सकते हैं चीनी अपने स्वाद से हिसाब से डालें और थोड़ी देर पकाने के बाद गैस को बंद कर दें।


7 – अब तैयार दूध में से करीब आधा दूध किसी थाली या बड़े और चौड़े बर्तन में निकाल लें। अब इसे ठंडा होने दें और साथ में थोड़े मेवा बारीक काटकर तैयार कर लें।

8 – इसके बाद अब ब्रेड को ठंडे हुए दूध में भिगोएं और उसे हाथ से दबाते हुए बीच में थोड़े मेवा रखें।
ब्रेड को फोल्ड करते हुए लड्डू या फिर रसमलाई जैसी शेप में बनाएं।

9 – अब ब्रेड से तैयार रसमलाई पर बचा हुआ दूध डाल दें और फ्रिज में रख दें।

10 – इस तरह तैयार है आपकी टेस्टी रसमलाई जिसे आप आसानी से अपने घर में बना सकते है।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Shaktiman vs superman

Most Popular

Must Read

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

Recent Comments