Friday, May 17, 2024
35.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaPulwama Attack : पीएम मोदी ने जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा उनका...

Pulwama Attack : पीएम मोदी ने जवानों को दी श्रद्धांजलि, कहा उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा

Google News
Google News

- Advertisement -

Pulwama Attack: पुलवाला हमले को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। लेकिन सब कुछ मानों कल जैसा हो। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन 12 दिन में भारत ने आतंकवादियों से बदला ले ही लिया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (14 फरवरी) को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘मैं पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को बुधवार को पांच साल पूरे हो गए।

यह भी पढ़ें : BJP के बाद JDU ने तय किया उम्मीदवार, JDU की ओर से संजय झा जाएंगे राज्यसभा

भारत पर हुए दर्दनाक आतंकी हमलों में शामिल पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था। इस काले दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया था। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे। उस दौरान सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे।

घायल जवान

राहुल गांधी ने भी दी शहीदों को श्रद्धांजलि

इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को याद किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल ने लिखा, पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि। भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments