प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक मन की बात(MANN KI BAAT: ) कार्यक्रम में कहा कि 21वीं सदी में भारत में हो रहे कई महत्वपूर्ण कार्य विकसित भारत की नींव को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर एक लाख युवाओं से राजनीति में शामिल होने के अपने आह्वान पर मिली व्यापक प्रतिक्रिया का जिक्र किया। मोदी ने युवाओं से अपील की कि वे एक मजबूत लोकतंत्र और विकसित भारत के निर्माण के लिए सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने याद दिलाया कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान भी विभिन्न क्षेत्रों से ऐसे लोग सामने आए थे जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, लेकिन वे भारत की आजादी के लिए समर्पित थे। आज फिर से ऐसे ही जज्बे की जरूरत है।
MANN KI BAAT: बड़ी संख्या में युवा राजनीति में आने को तैयार: पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में युवा राजनीति में आने को तैयार हैं, उन्हें केवल सही अवसर और मार्गदर्शन की जरूरत है। मोदी ने बताया कि उनके इस आह्वान पर युवाओं ने उन्हें पत्र लिखे हैं और सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि परिवारवाद की राजनीति नई प्रतिभाओं को दबा देती है, इसलिए नयी सोच और ऊर्जा के साथ युवाओं को आगे आना चाहिए।
युवा उद्यमियों से की बातचीत
कार्यक्रम के दौरान, मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में सक्रिय विभिन्न स्टार्ट-अप का नेतृत्व कर रहे युवा उद्यमियों से बातचीत की। इन उद्यमियों ने अपने काम और अनुभवों को साझा किया, जिससे देश में बढ़ते हुए जीवंत अंतरिक्ष पारिस्थितिकी तंत्र की झलक मिली। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि देश के युवाओं को अंतरिक्ष क्षेत्र में किए गए सुधारों से बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि भारत ने चंद्रमा पर अपने अंतरिक्ष यान की सफल लैंडिंग की पहली वर्षगांठ के अवसर पर 23 अगस्त को पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाया। इसके साथ ही, मोदी ने पर्यावरण में सुधार के लिए विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की और इस क्षेत्र में भी अधिक योगदान देने की अपील की। उनका संदेश था कि देश को विकसित बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में सामूहिक और समर्पित प्रयासों की जरूरत है।