पलवल,13 अगस्त – हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन एवं खेल विभाग पलवल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सैनी, खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, जसबीर तेवतिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खिलाडिय़ों ने मैराथन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया। जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार सैनी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन व्यायाम अवश्य करें। अपनी दिनचर्या में बदलाव करें और स्वस्थ आहार लें। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से शरीर स्वस्थ रहता है।
व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। स्वस्थ व्यक्ति ही देश के निर्माण में अपनी भागीदारी दे सकते है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहे और खेलों में रुचि लें। हरियाणा के खिलाडियों ने विश्व स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाकर मेडल लाने का काम किया है। सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/