पलवल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में खेलो भारत गतिविधि के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया यह दौड़ हुड्डा सेक्टर 02 में संपन्न हुई। मैराथन दौड़ जीतने वाले युवाओं को नगद राशि व प्रमाण पत्र और T शर्ट देकर पुरुस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सतबीर पटेल, जिला प्रचारक विमल कुमार, विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, जिला संयोजक सागर डागर, जिला प्रमुख जितेंद्र कुमार, नगर मंत्री सुमित राणा और सचिन, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नवनीत कुंडू, मनमोहन शर्मा, शिव ठाकुर, धीरज कुमार, चरण सिंह तेवतिया, राजेंद्र बैंसला सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
मैराथन दौड़ में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कार और सम्मानित किया गया।
इस मौके पर परिषद के जिला संयोजक सागर डागर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं को विवेकानंद के पद चिन्ह पर चलकर मार्ग तय करना चाहिए। उसके बाद मुख्य अतिथि सतवीर पटेल ने कहा कि हमारे आदर्श विवेकानंद है और हमें उनके बताए हुए मार्गों का अनुसरण कर अपने देश के लिए काम करना चाहिए। इन्होंने युवाओं को संकल्प दिलाया कि हम देश के लिए जिएंगे और देश के लिए ही मरेंगे।