Anita Bhadel Rajasthan CM Probable: आज जयपुर में विधायक दल की बैठक के बाद राजस्थान के सीएम की घोषणा कर दी जाएगी। सभी विधायकों को बैठक में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचने के लिए कहा गया। इस बीच एक नाम है जिसने राजस्थान में खलबली मचा दी है आइए जानते है वो कौन है –
तीन राज्यों में हुई की जीत के बाद मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जिस तरह बीजेपी की तरफ से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हैरान करने वाले चेहरे सामने आए है उसके बाद अब सबकी निगाहें आज राजस्थान के सीएम फेस पर तिकी हुई है देखना ये होगा कि बीजेपी रानी के गढ़ में अपना कौन सा पासा फेकेगी।
हालांकि, अगर देखा जाए तो राजस्थान की राजनीती में कई दिज्जग चेहरे शामिल है और सभी एक से बढ़कर एक है लेकिन अभी तक तीन मुख्य नामों को लेकर चर्चाएं चल रही थी। जिसमें सीपी जोशी, दीया कुमारी और किरोड़ी मीणा का नाम शामिल है लेकिन अब अजमेर से विधायक अनिता भदेल का नाम सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि इनमें से कोई भी आज सीएम पद पर शपथ ले सकता है।
अनिता भदेल ने अजमेर दक्षिण से चुनाव जीता है। वह 2003 से लगातार अजमेर दक्षिण सीट से जीतती हुईं आईं हैं। वहीं चर्चित दीया कुमारी ने विद्याधर नगर से विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।
अनिता भदेल कोई नया नाम नहीं है वह ओबीसी समाज से आती है। इस साल मार्च में भाजपा विधायक अनिता भदेल को राजस्थान के 200 विधायकों में से सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किया गया था। उन्हें सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवॉर्ड विधानसभा परिसर में दिया गया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अनिता भदेल को राजस्थान का सीएम बनाया जा सकता है।