Sunday, December 22, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEducation News in hindi - DeshrojanaNIRF2024: कौन से कॉलेज ने मारी बाजी, कौन रहा फिसड्डी

NIRF2024: कौन से कॉलेज ने मारी बाजी, कौन रहा फिसड्डी

Google News
Google News

- Advertisement -

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NIRF रैंकिंग 2024 (NIRF2024: )जारी कर दी है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं। यह लिस्ट हर साल जारी की जाती है और इससे स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने में मदद मिलती है। शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया के जरिए आज यानी 12 अगस्त को NIRF रैंकिंग 2024 जारी करने की सूचना दी थी।

NIRF2024: आईआईटी मद्रास छठे साल भी टाप पर कायम

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार IIT मद्रास लगातार छठे वर्ष शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, वहीं IISC बेंगलुरु को लगातार नौवीं बार सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय चुना गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को रैंकिंग के नौवें संस्करण की घोषणा की। इस सूची में संपूर्ण श्रेणी में IISC बेंगलुरु दूसरे स्थान पर और IIT मुंबई तीसरे स्थान पर रहा है,

IIT दिल्ली एक स्थान नीचे

वहीं पिछले वर्ष तीसरे स्थान पर रहा IIT दिल्ली एक स्थान नीचे खिसककर चौथे स्थान पर पहुंच गया है। देश के शीर्ष दस संस्थानों में आठ आईआईटी के साथ नयी दिल्ली स्थित AIMS और JNU हैं। विश्वविद्यालय श्रेणी में IIC बेंगलुरु के बाद JNU और जामिया मिलिया इस्लामिया का स्थान है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में शीर्ष दस संस्थानों में नौ आईआईटी शामिल हैं, जिनमें आईआईटी मद्रास लगातार नौवें वर्ष इस श्रेणी में शीर्ष पर है। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मुंबई ने भी इस श्रेणी में क्रमशः अपना दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है। शीर्ष दस सूची में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), तिरुचिरापल्ली भी शामिल है।

IIM अहमदाबाद मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में नंबर 1

प्रबंधन संस्थानों की बात करें तो भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जिसके बाद आईआईएम बेंगलोर और आईआईएम कोझिकोड का स्थान है। दो आईआईटी – मुंबई और दिल्ली – भी प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए शीर्ष दस सूची में शामिल हैं। फार्मेसी में जामिया हमदर्द पिछले वर्ष के दूसरे स्थान से ऊपर उठकर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है, जबकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हैदराबाद दूसरे स्थान पर खिसक गया है। बिट्स पिलानी ने इस श्रेणी में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है। दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज और मिरांडा हाउस ने भी कॉलेज श्रेणी में एक दूसरे का स्थान ले लिया है। अब हिंदू कॉलेज शीर्ष पर है। सेंट स्टीफन्स कॉलेज तीसरे स्थान पर है। विधि संस्थानों में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु शीर्ष पर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली दूसरे स्थान पर और नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद तीसरे स्थान पर रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में एम्स नयी दिल्ली अव्वल रहा है, वहीं पीजीआईएमई चंडीगढ़ तथा सीएमसी वेल्लोर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। अनुसंधान के क्षेत्र में आईआईएससी बेंगलुरु को शीर्ष पर रखा गया है, वहीं आईआईटी मद्रास और आईआईटी दिल्ली क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे हैं। कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में शिक्षा के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नयी दिल्ली पहले स्थान पर है, वहीं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएएआर)-राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, हरियाणा दूसरे स्थान पर और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना तीसरे स्थान पर रहा है। राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों के लिए नयी शुरू की गई श्रेणी में, चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय को शीर्ष स्थान मिला है, इसके बाद कोलकाता स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय और पुणे स्थित सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय का स्थान है। मुक्त विश्वविद्यालयों की सूची में इग्नू शीर्ष पर है जिसके बाद नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय कोलकाता और बाबासाहेब आंबेडकर मुक्त विश्वविद्यालय अहमदाबाद हैं। एनआईआरएफ रैंकिंग में उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) की भागीदारी 2016 में 3,565 से बढ़कर 2024 में 10,845 हो गई है, जिसमें श्रेणियों और विषय डोमेन की संख्या 2016 में चार से बढ़कर 2024 में सोलह हो गई है।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

modi kuwait:कुवैत में PM मोदी प्रतिष्ठित नाइटहुड ऑर्डर से सम्मानित

प्रधानमंत्री (modi kuwait:)नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से नवाजा गया। कुवैत के अमीर शेख...

DELHI WEATHER:दिल्ली में घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली(DELHI WEATHER:) में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड...

UP Sambhal:संभल में खुदाई के दौरान प्राचीन बावड़ी मिली

उत्तर प्रदेश के(UP Sambhal:) संभल जिले के चंदौसी स्थित लक्ष्मण गंज इलाके में खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर...

Recent Comments