ग्रामीण क्षेत्र की बदहाल सड़कों से परेशान ग्रामीणों ने रविवार को गांव भनकपुर के मंदिर में पंचायत की। पंचायत की अध्यक्षता कृपाल सिंह रावत ने की। इस पंचायत में आसपास के करीब 20 गांव के लोग शामिल हुए। पंचायत में सर्व समिति से ग्रामीण क्षेत्र की सड़क बनाने का काम शुरू न होने पर 25 जून को होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया।
कृपाल सिंह रावत ने बताया कि नेशनल हाईवे को गांव सीकरी से भनकपुर, सिकरोना, फतेहपुर तगा, धौज को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद जर्जर हुई पडी है। कई बार विधायक, मंत्री व अधिकारियों से सड़क बनाने की मांग करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी के चलते रविवार को गांव भनकपुर के मंदिर में महापंचायत का आयोजन किया गया।
कृपाल सिंह रावत ने बताया की महापंचायत में 20 गांव के पंच-सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद रहे। पंचायत में गांव सीकरी से धौज वाली सड़क को जल्द से जल्द बनवाने, गांव भनकपुर से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस के साथ कैल गांव तक सर्विस रोड बनाने की मांग को लेकर कुछ अहम फैसले लिए गए।
जिनमें सड़क बनाने का कार्य जल्द शुरू न होने पर 25 जून को होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का बहिष्कार करना, 23 जून से कैल गांव के बाईपास रोड के पास धरना प्रदर्शन शुरू करना, 21 सदस्य कमेटी आसपास के गांवों में जनसंपर्क कर मिलकर विरोध करना शामिल है।