Numerology: हर व्यक्ति का मूलांक अलग-अलग होता है जिसका पता जन्मतिथि के अंकों को जोड़कर निकाला जा सकता है। मूलांक से व्यक्ति के जीवन में आने वाले बदलावों के बारें में समझा जा सकता है।
Numerology : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के वर्तमान में होने वाले बदलाव और भविष्य में चल रही परिस्थितयों के बारें में पता किया जा सकता है। इसके लिए जन्मतिथि का पता होना बेहद जरुरी है हालांकि जन्मतिथि के अभाव में नाम के द्वारा भी सभी तरह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हर व्यक्ति का स्वभाव, बात करने का तरीका, पसंद व्यहवार सब अलग-अलग होती है।
कौन- सा है मूलांक
1 – जिस व्यक्ति का जन्म महीने की 4,13 और 22 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 4 होता है। ऐसे लोगों के बारें में बताया जाता है, कि यह अपना मतलब निकालने में बहुत तेज होते है।
2 – ऐसे लोग मेल-मिलाप में अच्छे होते है इसलिए इनके दोस्त भी जल्द बन जाते है लेकिन इनकी दोस्ती लम्बे समय तक नहीं टिकती।
3 – इस मूलांक के लोग हर वक़्त सिर्फ अपने बारें में सोचते है दूसरों के नुकसान से इन्हें कुछ लेना-देना नहीं है। यह मनमौजी किस्म के होते है
4 – संबंधों के मामलों में यह लोग लकी नहीं होते है इनकी परिवार में भाई बहनों से भी खास नहीं बनती है इनका लव रिलेशनशिप भी ठीक ज्यादा दिन नहीं चलता है।
5 – इन लोगों के लिए राजनेता, वकील, डॉक्टर जैसे प्रोफेशन में करियर बनाना अच्छा होता है।