पुरे देश में जिस तरह के चुनावी रुझान देखने को मिल रहे है उनके अनुसार बीजेपी आगे चल रही है। इस बीच दिल्ली में शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच सकते है।
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और राजस्थान से जिस तरह के चुनावी परिणाम सामने आ रहे है उन्होंने राजनीतिक विशेषज्ञों को चौंका कर रख दिया है। बीजेपी के आगे सारे एग्जिट पोल फेल होते नज़र आ रहे है। इस बीच बीजेपी कार्येकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चार राज्यों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए समर्थकों के मन में सवाल है कि सीएम फेस के तोर में बीजेपी का कौन-सा चेहरा नज़र आने वाला है।
चुनाव के आंकड़ों ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। कांग्रेस यहां दोबारा आने का पूरा दावा कर चुकी थी लेकिन बीजेपी ने बाज़ी मार ली।
मध्यप्रदेश में भी बीजेपी जीतती हुई नज़र आ रही है।
इस बीच ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि चुनाव के नतीज़े स्पष्ट होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे।