Saturday, December 21, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadतनाव मुक्त करने को पुलिस कर्मियों को भेजा हरिद्वार

तनाव मुक्त करने को पुलिस कर्मियों को भेजा हरिद्वार

Google News
Google News

- Advertisement -

पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए एक अहम कदम उठाया है। जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों को गंगा स्नान के लिए हरिद्वार ले जाने की अनुमति दी है। पुलिसकर्मियों सहित 98 व्यक्तियों को स्नान के लिए हरिद्वार ले जाया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी करते हैं और उन्हें विभिन्न परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। प्राकृतिक आपदाओं में भी पुलिसकर्मी पूरे जोश के साथ फील्ड में ड्यूटी देते हैं। बारिश के समय पानी में खड़े रहकर तथा तेज धूप में तपते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हैं। ड्यूटी का समय निर्धारित न होने के कारण उन्हें दिन रात 24 घंटे में कभी ड्यूटी पर जाना पड़ता है।

इसलिए वह अपनी नींद भी पूरी नहीं कर पाते। जिसकी वजह से वह तनाव ग्रस्त हो जाते हैं। इससे कई प्रकार की बीमारियां उन्हें जकड़ लेती हैं। तनाव ग्रस्त होने के कारण बीपी शुगर इत्यादि बीमारियां भी पुलिसकर्मियों को जल्दी घेर लेती हैं। इसी प्रकार के माहौल में पुलिसकर्मियों को तनाव मुक्त रखने के लिए पुलिस आयुक्त ने उन्हें उनके परिवारों के साथ गंगा स्नान करने के लिए हरिद्वार भेजा है।

जिसके लिए सरकारी वाहन का इंतजाम करके पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को पूरी सुरक्षा के साथ हरिद्वार ले जाया गया। 10 जून को हरिद्वार के लिए 53 और 24 जून को 45 यात्रियों को गंगा स्नान के लिए ले जाया गया। इस प्रकार 98 यात्रियों को गंगा स्नान करा कर उन्हें तनाव से मुक्त करवाने का प्रयास किया गया है। इस यात्रा के खर्च का वहन फरीदाबाद पुलिस द्वारा किया गया है। आगे भी इसी प्रकार से पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को अलग-अलग स्थानों पर घुमाने के लिए ले जाया जाएगा। ताकि वह तनाव से मुक्त रहकर आराम से अपने कर्तव्यों कास ही ढंग से निर्वाहन कर सकें।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

आज ही के दिन पियरे और मैरी क्यूरी ने की थी रेडियम की खोज

इतिहास में 21 दिसंबर का दिन विज्ञान जगत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वर्ष 1898 में, इस दिन पियरे और मैरी क्यूरी ने रेडियम...

Maharashtra News: गढ़चिरौली में दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में दो नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। दोनों पर आठ लाख रुपये का इनाम था। पुलिस...

भारत में बुज़ुर्ग आबादी की दिनोंदिन बढ़ती समस्याएँ

--डॉ. सत्यवान सौरभभारत की आबादी में वरिष्ठ नागरिकों का प्रतिशत हाल के वर्षों में तेजी से बढ़ रहा है और यह प्रवृत्ति जारी रहने...

Recent Comments