Pradeep Mishra Controversy :राधारानी पर अपने बयान को लेकर माफी मांगने प्रदीप मिश्रा आज दोपहर बरसाना पहुंचे। मंदिर में पहुंचकर उन्होंने अपनी नाक रगड़ी और माफी मांगी। इस दौरान सुरक्षा चाक चौबंद दिखी। बाद में उन्होंने बरसाना के लोगों से माफी मांगी और कहा कि अगर उनकी बात का बुरा लगा है तो उन्हें माफ कर दें। बता दें, 9 जून को कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा था कि राधा जी का विवाह छाता में हुआ था । राध जी बरसाना की नहीं बल्कि रावल की रहने वाली थीं। उनका कहना था कि राध जी साल में एक बार बरसाना आती थी। उनके इस बयान के बाद संत समाज में नाराजगी देखने को मिली।
तू नरक में जाएगा
Pradeep Mishra Controversy : प्रदीप मिश्रा के बयान के बाद संतों में काफी नाराजगी देखने को मिली। प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा पर गुस्सा करते हुए कहा था कि तुम्हे(प्रदीप मिश्रा) लाडली जी के बारे में तुम्हें पता क्या है? अगर तुम किसी संत के चरण रज का पान करके बात करते तो तुम्हारे मुख से कभी ऐसी वाणी नहीं निकलती। तुम्हारा संतों से अभी सामना नहीं पड़ा है। दो चार श्लोक क्या पढ़ लिए अपने आप को भागवत प्रवक्ता समझ बैठे। तुम नरक में जाओगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि तुझे शर्म आनी चाहिए जिसका यश का गान करेक तू जीता है , जिसका यश खाता है उसीकी मर्यादा को तू नहीं जानता।
Pradeep Mishra Controversy :महंतों से मांगी माफी
कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मैं ब्रजवासियों के प्रेम की वजह से ही यहां आया हूं। लाडली जी ने खुद मुझे यहां बुलाया है। मेरी वाणी से किसी को ठेस प हुंची है तो मुझे क्षमा कर दें। आगे उन्होंने कहा कि सभी से निवेदन है कि अपशब्द न कहें । राधे-राधे कहें, महादेव कहें। मैं सभी महंत, आचार्य और धर्माचार्य से माफी मांगता हूं।