rajasthan election 2023 की तैयारियां जोरों पर हैं। राजस्थान कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में सचिन पायलट (sachin pilot) का दबदबा दिखा है। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने mission rajasthan 2023 के लिए यह रणनीति अपनाई है। पायलट के समर्थक विधायकों का खयाल रखा गया है। उनके करीबियों को टिकट दिए गए हैं। लाडनू से मुकेश भाकर, विराट नगर से इंद्राज गुर्जर मैदान में हैं। वहीं, वल्भनगर से प्रीती शक्तावत और सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट मिली है। मुंडावर से ललित यादव को टिकट दिया गया है। जयपुर की मालवीय नगर से अर्चना शर्मा मैदान में हैं। पाटलट का दबदबा ही है कि उन्हें कांग्रेस से टिकट कंफर्म किया गया है। वह लगातर दो बार हार चुकी हैं।
टिकट बंटवारे में Sachin pilot की चली
कांग्रेस की लिस्ट से जाहिर होता है कि टिकट बंटवारे में Sachin pilot की चली है। उनकी बातों को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने तवज्जो दी है। इस सूची में ऐसे भी नाम है जो पायलट और गहलोत दोनों करीबी हैं। सियासी जानकारों की माने तो पहली सूची में दर्जन भार नाम पायलट खेमे के हैं। कांग्रेस ने पहली सूची में 33 उम्मीदवार घोषित किए है। माना जा रहा है कि Sachin pilot के 50-60 समर्थकों को टिकट मिल सकता है। मुंडावर से ललित यादव नया नाम हैं। पिछली बार वे बसपा से लड़े थे। माना जा रहा है कि इनकी पैवरी भी Sachin pilot ने की है।
congress rajasthan first list
नोहर – अमित चाचाण,
कोलायत – भंवर सिंह भाटी
सादुलपुर- कृष्णा पूनिया
सुजानगढ़- मनोज मेघवाल
मंडावा- सुश्री रीता चौधरी
लछमनगर- गोविंद सिंह डोटासरा
विराटनगर- इंद्राज सिंह गुर्जर
मालवीयनगर- डॉ. अर्चना शर्मा
सांगानेर- पुष्पेन्द्र भारद्वाज
मुंडावर- ललित कुमार यादव
अलवर ग्रामीण – टीकाराम जूली
सिकराय- श्रीमती ममता भूपेश
सवाई माधोपुर- दानिश अबरार
टोंक- सचिन पायलट
लाडनूं- मुकेश भाकर
डीडवाना- चेतन सिंह चौधरी
जायल- श्रीमती मंजू देवी
डेगाना- विजयपाल मिर्धा
परबतसर- रामनिवास गावड़िय
ओसियां – दिव्या मदेरणा
सरदारपुरा- अशोक गहलोत
धपुर – मनीषा पनवार
लूणी- महेंद्र विश्नोई
बायतू- हरीश चौधरी
वल्लभनगर- प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत
डूंगरपुर- गणेश गोघरा
बागीदौरा- महेंद्र जीत सिंह मालवीया
कुशलगढ़- रमिला खड़िया
प्रतापगढ़- रामलाल मीना
भीम – सुदर्शन सिंह रावत
नाथद्वारा – सी पी जोशी
मांडलगढ़- विवेक धाकड़
हिंडोली – अशोक चांदना
सक्रीनिंग कमिटी को साधने में सफल रहे sachin pilot
टिकट बंटवारे के बाद लग रहा है कि sachin pilot स्क्रीनिंग कमिटी को सधने में सफल रहे। स्क्रीनिंग कमिटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई थे। उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में sachin pilot भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए थे। अब साफ होने लगा है कि गोगोई पाटलट को महत्व दे रहे हैं।
sachin pilot के कांग्रेस छोड़ने के कयासों पर लगाम
कांग्रेस की पहली लिस्ट में सचिन पायलट sachin pilot के समर्थकों को तव्वजों मिला है। ऐसे में उनके कांग्रेस छोड़ने की खबरों पर भी लगाम लगा है। कांग्रेस आलाकमान ने sachin pilot के पार्टी छोड़ने के लग रहे कयासों पर भी लगाम लगा दिया है। ऐसी खबरें थीं कि वह कांग्रेस उनकी बात नहीं मानती है तो वह बीजेपी के साथ जा सकते हैं। हालांकि, ये सभी बातें सिर्फ कयासों के हवाले से ही हो रही थीं। इसका कोई पुख्ता इशारा नहीं देखने को मिला है।
कब होना है rajasthan election 2023
राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है। तीन दिसंबर को परिमाण आएंगे। हालांकि, पहले 23 नवंबर को मतदान की तारीख घोषित की गई थी। लेकिन 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी होने की वजह से तरीख में बदलाव हुआ। इस दिन बड़े पैमाने पर विवाह समारोह होने जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को मतदान करने में दिक्कतें आ सकती हैं। यही वजह है कि आयोग ने इस पर विचार करते हुए मतदान की तारीख में बदलाव किया गया था।