Saturday, February 22, 2025
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - DeshrojanaActor Ramcharan Event : ईवेंट में गए दो युवकों की वापसी में...

Actor Ramcharan Event : ईवेंट में गए दो युवकों की वापसी में गई जान , क्या है वजह ?

Google News
Google News

- Advertisement -

साउथ के सूपस्टार राम चरण और बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की रिलीज से पहले आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था, जिससे निकलते हुए राम चरण के 2 फैंस की एक्सीडेंट में जान चली गई। Game Changer फिल्म के रिलीज होने से पहले ही एक ऐसी घटना हो गई जिससे की इस फिल्म के कलाकार सुर्खियों में आ गए ।

दरअसल , राजमुंदरी में हुए प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म Game Changer के लीड एक्टर राम चरण और आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी पहुंचे थे। मैड रेपोर्ट्स के मुताबिक इस रिलीज पर पहुंचे दो जबरे फैंस का ईवेंट से वापिस लौटते वक्त एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद उनकी जान चली गई । सिर्फ यही नहीं इसके बाद जो हुआ उससे जानने के बाद आप हैरान हो जाएंगे ।

ईवेंट में आई बड़ी हस्तियों ने इस घटना को सुनने के बाद मृतक के परिवार वालों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया । जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद फिल्म के लीड एक्टर राम चरण ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है। इसके अलावा पवन कल्याण ने भी परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का वादा किया है।

Ram Charan ने Pawan Kalyan के नाम लिखा भावुक पोस्ट, जताया आभार

पवन कल्याण ने हादसे के बाद पिछली सरकार की आलोचना कर कहा है कि रोड की खराब स्थिति के चलते देश के यूथ को जान गंवानी पड़ी। एक्टर ने आरोप लगाया है कि रोड की हालत बिगड़ी हुई है, जिसमें पिछले 5 सालों से मामूली मरम्मत भी नहीं हुई है।

आलू अर्जुन के शो में भी गई थी फैन की जान , जी हाँ दोस्तों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 की भी जब Premiere की screening हुई तब भी एक महिला की जान चली गई जिसकी वजह से आलू अर्जुन को पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहें है ।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments