ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 76 पार्क फ्लोर 2 के सामने एक स्कूल की निजी बस के अगले हिस्से में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने के समय बस में 30 बच्चे सवार थे। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस चालक की सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग पर काबू पाया गया। पार्क फ्लोर 2 के सिक्योरिटी गार्ड व मेंटेनेंस स्टाफ ने भी सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकलने में मदद की।
कैसे लगी आग
इस मामले में सोसाइटी के प्रधान सुमित कंबोज ने बताया कि बस रोजाना की तरह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी लेकिन जैसे ही सोसाइटी के बच्चे स्कूल जाने के लिए बस में चढ़े तो बस के अगले हिस्से में इंजन वाली जगह से धुआं उठने लगा। बस से धुआं निकलता देख गेट पर खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने बस चालक को इस बारे में बताया और सभी बच्चों को सावधानी से एक-एक कर बाहर निकाला गया। जिसके बाद आग बुझाने वाले यंत्रों से बस की आग पर काबू पाया गया। आग से बस को अधिक नुकसान नहीं हुआ है। बस का केवल अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
स्थानीय लोगों ने भी की मदद
बच्चों की स्कूल बस में आग लगता देख सभी ने मिलकर मदद की। सिक्योरिटी गार्ड और मेंटेनेंस स्टाफ की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। आग बुझाने वाले यंत्रों से बस की आग पर काबू पाया गया। आग की घटना सोसाइटी के बिल्कुल सामने हुई जहां पर आग बुझाने में लोगों की मदद भी मिल सकी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।