मृतक महिला के बेटे ने बताया कि उसकी माँ ने मरने से पहले घायल अवस्था में अपने देवर गौरव का नाम लिया था। गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था जहाँ उसे मृत बता दिया गया।
हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है
जहाँ बुधवार को दो युवकों ने चाकू गोदकर एक रानी नाम की महिला की हत्या कर दी। परिजनों द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक, महिला की हत्या साज़िश के तहत जानबूझकर की गई है जिसमें और कोई नहीं बल्कि उसका देवर गौरव शामिल है। महिला के बेटे ने पूछताछ के दौरान बताया, कि महिला मरने से पहले अपने देवर गौरव का नाम ले रही थी। आरोपी महिला के रिश्तेदार बनकर घर में घुसे थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी देवर और उसके दोस्त पर केस दर्ज कर लिया है और तलाश में जुट गई है।
रानी और उसका छोटा भाई ललित पिछले चार महीने से सेक्टर 62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराये के घर में रह रहे थे। रानी IMT में स्थित एक निजी कंपनी में काम करती थी। बुधवार की शाम को रानी को दो लड़को ने चाकू मार कर घायल कर दिया और उसे गंभीर हालत में छोड़कर वहां से भाग गए।
मरने से पहले ले रही थी आरोपी का नाम
परिजनों का आरोप है, कि रानी मरते वक़्त गंभीर अवस्था में गौरव का नाम ले रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक महिला की बेटी की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी गौरव और उसके दोस्त के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आगे की कार्यवाही आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद अमल में लाई जाएगी।