Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAहथीन में सम्पन्न हुआ टीचर्स का त्रिवार्षिक सम्मेलन

हथीन में सम्पन्न हुआ टीचर्स का त्रिवार्षिक सम्मेलन

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना, हथीन – हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ (संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ एवम स्कूल टीचर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया) खंड हथीन का 24वां एक दिवसीय त्रिवार्षिक सम्मेलन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय हथीन के प्रांगण में हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता खंड प्रधान रविंद्र दीक्षित ने की। संचालन सचिव नरेंद्र कुमार ने किया।सचिव नरेंद्र ने गत तीन वर्षों की सांगठनिक व आंदोलनात्मक रिपोर्ट पेश की तथा कोषाध्यक्ष भरत लाल ने तीन वर्षों की आय व्यय की रिपोर्ट प्रस्तुत की।प्रतिनिधियों ने कुछ, संशोधनों के बाद दोनों रिपोर्ट सर्व सम्मति से पारित की। तत्पश्चात खंड प्रधान रविंद्र दीक्षित ने अपनी कमेटी का त्यागपत्र दिया।

अगले सत्र 2024-2027 के लिए भूतपूर्व राज्य उप प्रधान हरी चंद वर्मा की अध्यक्षता में खंड कमेटी का चुनाव हुआ। चुनाव राज्य सचिव राकेश शर्मा, जिला प्रधान ओम प्रकाश जाखड़,जिला सचिव थान सिंह शर्मा,जिला उपप्रधान गीतेश शर्मा,ऑडिटर वेद पाल, हेमसा के जिला प्रधान राज बहादुर रावत,सर्व कर्मचारी संघ के सचिव बिजेंद्र कुमिया की देखरेख में संपन्न हुआ। जिस में सर्व सम्मति से नरेंद्र कुमार को प्रधान, सुरेंद्र शर्मा को सचिव,सरोज बाला को उप प्रधान,कुलदीप चौहान को कोषाध्यक्ष और राजपाल को संगठन सचिव चुना गया।

नव चयनित पदाधिकारियों को सर्व कर्मचारी संघ के खंड प्रधान प्रेम सहरावत ने कर्मठता एवम ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। नव नियुक्त प्रधान ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यापकों के तबादलों का ड्राइव चलाने, गेस्ट टीचर की सेवा निवृत्ति पर कम्युटेशन देना,गैर शैक्षणिक कार्यों पर रोक लगाने,स्कूलों में सफाई कर्मी,चौकीदार भर्ती करने,चिराग योजना को वापिस लेने,ड्राइंग,पीटीआई, एचकेआरएन ,वोकेशनल एवम गेस्ट टीचर को स्थाई करने,पुरानी पेंशन बहाल करने, एचआरए बढ़ाने, एसीपी मैं आड़े आ रहे सेवा नियमों में संशोधन करने,आश्रितों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति में बुढ़ापा सम्मान भत्ते को आय न मानने आदि मांगों के लेकर आगामी 31जुलाई को मुख्य मंत्री हरियाणा के कैंप कार्यालय करनाल में विशाल रोष प्रदर्शन में खंड से ज्यादा से ज्यादा शिक्षक भाग लेंगे।आगामी समय में केन्द्र व राज्य सरकार की निजीकरण,ठेकाप्रथा आदि शिक्षकों व छात्र विरोधी नीतियों का डट कर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर असगर हुसैन,साजिद हुसैन,जमील अहमद रविंद्र और बीर सिंह आदि शिक्षक नेताओं ने भी भाग लिया।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/


- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Punjab UP:पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी मुठभेड़ में मारे गए

उत्तर प्रदेश के (Punjab UP:)पीलीभीत में सोमवार तड़के जिला पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में गुरदासपुर (पंजाब) में...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथीन में लगा दंत चिकित्सा शिविर

सुबह खाने के बाद व रात को सोने से पहले अवश्य करें ब्रश :डिप्टी सिविल सर्जन एवं डेंटल सर्जन डॉ रामेश्वरीकैंसर से बचने...

Recent Comments