थलाइवा के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता रजनीकांत जिनको आज बच्चा बच्चा जनता है। जो किसी पहचान के मौहताज नहीं है। अपनी फिल्मो को लेकर अक्सर चर्चाओं में बने रहते है। उनकी फिल्मे फैंस द्वारा बेहद पसंद की जाती है। अब हाल ही में ”Sun Pictures” द्वारा एक अनाउंसमेंट की गई जिसमे उन्होंने ट्वीट किया और बताया कि हमें सुपरस्टार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है @रजनीकांत का #थलाइवर171 द्वारा लिखित एवं निर्देशित
@Dir_Lokesh एक @anirudhofficial
म्यूजिकल। क्रिया के द्वारा
@anbariv
We are happy to announce Superstar @rajinikanth’s #Thalaivar171
— Sun Pictures (@sunpictures) September 11, 2023
Written & Directed by @Dir_Lokesh
An @anirudhofficial musical
Action by @anbariv pic.twitter.com/fNGCUZq1xi
आपको बता दे कि यह फिल्म जल्द ही आप लोगो को देखने को मिलेगी इस फिल्म को लोकेश कनगराज द्वारा लिखित एवं निर्देशित है। इस फिल्म के निर्देशक द्वारा इससे पहले भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मे बनाई गई है। जैसे कि Vikram जो 2022 में रिलीज़ हुई थी इस फिल्म ने भी काफी नाम बटोरा था। 2019 में रिलीज़ हुई Kaithi उसके बाद 2021 में आई Master।
इन फिल्मो के बाद अब Thalaivar 171 भी खूब सुर्खियां बटौर रही है। जैसे ही इस फिल्म का पोस्टर ”Sun Picture” अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया उसके बाद से रजनीकांत के फैंस मानो इस फिल्म का आंखें बिछा का इंतजार कर रहे हो। इस फिल्म के लिए कई लोग तो लोकेश को रजनीकांत के साथ Collaborate करने के लिए बधाई भी दे रहे है।
Congratulations @Dir_Lokesh on collaborating with Rajini sir for #Thalaivar171 pic.twitter.com/IzQL2UJYVS
— Actor Vijay Team (@ActorVijayTeam) September 11, 2023
अब इस यह फिल्म ट्वीटर पर No 1 ट्रेंड पर चल रहा है और फैंस द्वारा खूब ट्वीट भी किया जा रहा है। कई लोग तो इस फिल्म पर Meme भी बना रहे है। लोग इस फिल्म को बेहद पसंद कर रहे है और अभी से इस फिल्म के आने का इंतजार कर रहे है। इस फिल्म के पोस्टर रिलीज़ होने के बाद कई यूज़र ने कमेंट भी किए और कई यूज़र्स ने रीट्वीट कर बधाइयाँ भी दी