देश रोज़ाना: आज हम इस खबर में आपके लिए पांच पांच नौकरियां लेकर आए है। जो लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है उनका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सांख्यिकी अधिकारी यानी स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 72 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। सभी उम्मीदवार 15 सितंबर से 14 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान के अलावा जेएसएससी (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) ने झारखंड लेडी सुपरवाइजर भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 444 पदों के लिए 26 सितंबर से आवेदन शुरू होने वाले हैं। जेएसएससी के आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2023 है। सिलेक्शन होने पर 35 हज़ारसे लेकर 1.5 लख रुपए महीने तक सैलरी का पैकेज रखा गया है।
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 100 पदों पर भर्तियां निकली है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 14 सितंबर रखी गई है। सिलेक्शन होने पर 95 हज़ार तक सैलरी पैकेज का प्रावधान रखा गया है।
कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ़ इंडिया में एडमिनिस्ट्रेटिवअसिस्टेंट पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है।
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड डीएसएसएसबी (दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ) ने टीजीटी, पीजीटी के कई पदों पर भर्तियां निकाली है। बता दें, टीजीटी, पीजीटी में 18 सौ से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।