Electoral Bonds: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सख्ती के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड से जुडी जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है चुनाव आयोग (Election Commission) की ओऱ से अपनी वेबसाइट पर डाटा शेयर करने के बाद से विपक्षी नेता बीजेपी (BJP) को घेर रहे है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है आइए जानते है-
चुनाव आयोग (Election Commission) ने एसबीआई से मिली इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। डिटेल्स सामने आते ही राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर तंज कसते हुए ‘एक क्विज के जरिये अपनी बात कही है और कहा कि किसी ने कहा था- ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’। दरअसल, 2014 में पीएम मोदी (PM Modi) ने देश में भ्रष्टाचार खत्म करने का वादा करते हुए ये बात कही थी जिसे कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बिना मोदी (Modi) का नाम लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर ट्वीट किया है।
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती का असर
इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral bond) से जुडी जानकारी सांझा करने के लिए एसबीआई (SBI) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से 30 जून तक का समय माँगा था लेकिन कोर्ट ने एसबीआई की मांग को खारिज कर दिया था और 12 मार्च 2024 तक सारी डिटेल चुनाव आयोग (Election Commission) के सामने पेश करने को कहा गया था। साथ ही चुनाव आयोग को ये सारी डिटेल 15 मार्च की शाम 5 बजे तक वेबसाइट पर अपलोड करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : Hijab Controversy : बोर्ड परीक्षा में उतरवाए छात्राओं के हिजाब, प्रिंसिपल सस्पेंड
सिब्बल (Kapil Sibal) का मोदी पर निशाना
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इलेक्टोरल बॉन्ड के दानदाता, लाभ के बदले लाभ स्पष्ट रूप से दिख रहा है’ इससे पहले सिब्बल (Kapil Sibal) ने एसबीआई की तरफ से इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral bond) की डिटेल्स जारी करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से मांगे गए एक्सटेंशन पर भी टिप्पणी की थी और कहा कि एसबीआई (SBI) ने डिटेल्स शेयर करने के टालने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट मजबूती से खड़ा रहा।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/