December Upcoming Movies: जल्द दिसंबर की शुरुआत होने वाली है। जिसके पहले ही दिन रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी लेकिन इस महीने सिर्फ एनिमल ही नहीं कई फिल्में रिलीज़ होने वाली है।
1 – ANIMAL : बॉक्सऑफिस पर 1 दिसंबर को Ranbir Kapoor और Rashmika Mandanna की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद ही चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर पहले से ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
2 – DUNKI : बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान दिसंबर में धमाल मचाने आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है। जिसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है।
3 – SAM BAHADUR : विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी 1 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है। इस वजह से इस बार विक्की और रणबीर कपूर एक दूसरे के साथ क्लैश करते नज़र आएंगे।
4 – SALAR : साउथ सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘सालार’ (Salar) भी इसी दिसंबर को सिनेमाघरों में कदम रखने जा रही है। यह फिल्म शाहरुख खान की डंकी के साथ 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
5 – JORAM : एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ भी लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म दिसंबर 8 तारीख को रिलीज सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल निभाते हुए नज़र आएंगे।