एक समय ऐसा था जब डॉन दाऊद इब्राहिम फिल्म इंडस्ट्री और अभिनेत्रियों से कथित तौर पर बहुत जुड़े हुए थे। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि उनकी बेटी भी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं लगती है।
हाल ही में साल 1993 के बम धमाकों का मास्टरमाइंड कहे जाने वाले दाऊद इब्राहिम चर्चाओं में आए है। ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें ज़हर दे दिया गया है। भारत कई सालों से दाऊद की तलाश कर रहा है। ऐसा माना जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पाकिस्तान में छिपा है। ये भी कहा जाता है कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) डॉन की मदद कर रही है।
बताया जाता है कि एक समय ऐसा था जब दाऊद का बॉलीवुड पर बढ़िया दबदबा था। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ कथित तौर पर उनका अफेयर भी रहा है। हाल ही में दाऊद कराची में जहर देने की खबर सामने आई। हालांकि इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कहीं पुष्टि नहीं की गई है।
दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरुख
दाऊद की बड़ी बेटी का नाम माहरुख है जिसकी शादी की तस्वीरें जब सामने आई थी तो लोगों के होश उड़ गए थे उनकी छोटी बेटी का नाम माहरीन है। माहरुख की शादी पाकिस्तान के एक्स क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है। जुनैद और माहरुख का निकाह साल 2006 में वलीमा दुबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा गया था। शादी के दौरान माहरुख ऊपर से नीचे तक गहनों से लदी हुई दिखी थीं। उनकी खूबसूरत तस्वीरें काफी वायरल हुईं। दाऊद ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बेटी और दामाद के नाम कर दिया है।