Top Universities of Israel : कई ऐसे भारतीय छात्र है जो उच्च स्तर की पढाई के लिए इजराइल की यूनिवर्सिटी को चुनते है एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी संख्या का खुलासा भी किया गया है आइए जानते है इजराइल की टॉप Universities के नाम –
लंबे समय से Israel विवाद और युद्ध की आग में झुलस रहा है। जिसका असर वहां रहने वाले आम लोगों के जीवन पर भी पड़ा है। अभी हाल ही में इजराइल और हमास (Hamas) के बीच जबरदस्त विद्रोह चल रहा है। हमास के इस हमले का असर इजराइल के मूल निवासी, वहां घूमने आए लोगों और अन्य लोगों पर भी पड़ा है। भारत के कई ऐसे छात्र है जो उच्च स्तर की पढाई करने के लिए Israel की Universities की तरफ रुख करते है और उन्हें अपनी पहली पसंद रखते है।
आज हम इजराइल की उन Top Universities के बारें में जानेंगे। जिनमें सिर्फ भारत के ही नहीं अन्य देशों के भी छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में आवेदन करते हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स (MEA) की 2022 की रिपोर्ट के अनुसार भारत के 1,218 से ज्यादा विद्यार्थी ऐसे है जो इजराइल की Universities में पढ़ते है। आइए जानते है उनके नाम –
1 – हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ जेरूसलम
जेरूसलम की हिब्रू विश्वविद्यालय का नाम इजराइल की टॉप Universities में आता है। इसकी स्थापना 1918 में हुई थी। यह विश्वविद्यालय इजराइल का दूसरा सबसे पुराना विश्वविद्यालय भी है। इसमें यहूदी पढ़ने वालों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है। इस University में Law, Natural Science, Medicine, Agriculture, Business management सहित और भी कोर्स पढ़ाए जाते है।
2 – टेक्नियन-इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
यह इजराइल का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है। यह 1912 में बनाया गया था। टेक्नियन-इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में Aerospace से लेकर Architect, Town Planning तक कई Course करवाए जाते है।
3 – तेल अवीव यूनिवर्सिटी
इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1956 में हुई थी छात्रों के बीच इसका बेहद नाम है। साल 2024 की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में तेल अवीव विश्वविद्यालय को 214 वां रैंकिंग मिली थी। यह University संयुक्त राज्य अमेरिका, अर्जेंटीना, फ्रांस, ब्राजील और मैक्सिको के शिक्षकों और छात्रों को यहूदी अध्ययन के विशेष कार्यक्रम प्रदान करता है। ये विश्वविद्यालय कई Undergraduate, Post graduate, PhD and Post Doctoral Course ऑफर करता है।