पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज तथा झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच बृहस्पतिवार दोपहर चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी (Train Accident: )से उतर गए। रेलवे ने यह जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं। इस हादसे में चार लोगों की मौत और 20 लोग के घायल होने की जानकारी है ।
Train Accident:हेल्पलाइन नंबर जारी
भारतीय रेलवे की ओर से मदद के लिए कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। रेलवे की ओर से मेडिकल वैन भी मौके पर भेजी गई है। रेलवे की ओर से बताया गया है कि दोपहर करीब 2.37 बजे यह हादसा हुआ। ट्रेन के पांच से छह कोच पटरी से उतरे। अभी इस रूट की दोनों लाइनें बंद पड़ी हुई हैं.
Train Accident:सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
गोंडा के झिलाही जंक्शन के पास जा रही ट्रेन के हादसे का शिकार होने के मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों को तत्काल सुविधा देने की बात कही है। सीएम के निर्देश के बाद स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं।