रोटरी क्लब पलवल संस्कार व कृष्ण एनक्लेव, हुड्डा सेक्टर 2 के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण किया गया जिसके अध्यक्षता रोटरी क्लब पलवल संस्कार के प्रधान अरविंद गोयल ने की। क्लब द्वारा पार्क-2, सेक्टर 2 में 70 से ज्यादा पौधे रोपे गए। इस अवसर पर अरविंद गोयल ने कहा हमें पौधा रोपण करते रहना चाहिए जो कि हमारे जीवन शैली के लिए बहुत जरूरी है। हमें अपने बच्चों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस पौधारोपण के प्रोजेक्ट चेयर रोटरी राजीव गर्ग थे।
इस अवसर पर क्लब सचिव मोहित गोयल, कोषाध्यक्ष रोहित गुप्ता, क्लब के संस्थापक सचिन जैन, राजीव गोयल, शिव गर्ग, संजय मित्तल, डॉ शिव कुमार गुप्ता, यतिन तायल, सचिन गर्ग, करुणा गर्ग, अदिति तायल, रचित सिंगला व कृष्ण एनक्लेव 2 के प्रधान ओ. पी. जाखड़,उपप्रधान राजेश भारद्वाज, सचिव चंद्रपाल बैंसला,डालचंद शर्मा, अशोक गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पौधे लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/