Monday, December 23, 2024
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeCrime News | Latest Crime news in hindi by DeshrojanaUP Crime: UP में नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या

UP Crime: UP में नाबालिग लड़के की पीट-पीटकर हत्या

Google News
Google News

- Advertisement -

UP के पीलीभीत में प्रेमिका से मिलने आए एक नाबालिग लड़के की युवती के परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर हत्या (UP Crime: ) दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, घटना दियोरिया कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

UP Crime: प्रेमिका से मिलने आया था लड़का

दियोरिया कोतवाली पुलिस के अनुसार, दियोरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीव कुमार के बेटे शिवम (17) का उसी क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम शिवम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल नाबालिग को इलाज के लिए बिलसंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

UP Crime: मामले की चल रही है जांच

 बीसलपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रतीक दहिया ने संवाददाताओं को बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने प्रेमिका के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के अनुसार, मृतक व उसकी प्रेमिका दोनों नाबालिग हैं। उन्होंने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दियोरिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कुछ दिन पहले मेरठ में भी हुई थी पीट-पीटकर हत्या

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में 14 जुलाई को युवक पवन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के अनुसार युवक घर का राशन लेने गया था । इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने पवन के साथ मारपीट की, इसमें पवन घायल हो गया। पवन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां, शुक्रवार को पवन की मौत हो गई. 

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

अनशन से नहीं, बातचीत से ही खत्म होगा किसान आंदोलन

संजय मग्गूखनौरी बॉर्डर पर पिछले 26 दिन से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत दिनोंदिन खराब होती जा रही है।...

कम जल वाले क्षेत्रों में पांच जलाशय बनाने की योजना एक अच्छी पहल

संजय मग्गूहरियाणा सरकार ने भूजल की कमी वाले प्रत्येक ब्लॉक में पांच जलाशयों को विकसित करने का फैसला किया है। इन जलाशयों के माध्यम से...

mahakumbh2025:कीट मुक्त रखने के लिए ‘फॉगिंग मशीनों’ और ‘ब्लोअर मिस्ट’ का होगा इस्तेमाल

महाकुम्भ (mahakumbh2025:)में इस बार स्वच्छता के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत मेले को मच्छर और मक्खियों से मुक्त रखने के...

Recent Comments