Monday, February 3, 2025
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTUP Hathras Stampede: आयोजन समिति के 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर...

UP Hathras Stampede: आयोजन समिति के 6 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम

Google News
Google News

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश हाथरस सत्संग भगदड़ मामले (UP Hathras Stampede) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आयोजन समिति से जुड़े 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुख्य आयोजक-मुख्य सेवादार की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की है। गिरफ्तार लोगों में उपेंद्र, मंजू यादव, मुकेश कुमार शामिल हैं। मामले पर अलीगढ़ के आई शलभ माथुर ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी जिलों में एसओजी की टीमें लगी हैं।

UP Hathras Stampede: सेवादार हैं गिरफ्तार आरोपी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आए लोगों ने बताया कि बाबा के चरण रज लेने से कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वे वहां सेवादार (UP Hathras Stampede) के रूप में कार्य करते हैं। साथ ही समिति के अध्यक्ष व सदस्य हैं। आईजी ने कहा कि विवेचना में अगर बाबा का नाम आता है तो उस बिंदु पर कारवाई होगी। जरूरत पड़ने पर बाबा से पूछताछ की जाएगी।

मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे (UP Hathras Stampede) में मरने वालों की संख्या 121 है। सभी शवों की पहचान हो गई है और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो गई है। भारतीय न्याय संहिता की धारा-105, 110, 126(2), 223 और 238 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया है। मुख्य आरोपी मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। जल्द ही उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा। आईजी ने कहा कि हम इस बात की भी जांच करेंगे कि क्या यह घटना किसी साजिश के चलते हुई है।

कार्यक्रम की अनुमति बाबा के नाम पर नहीं

Hathras: Devotees at the religious gathering where a stampede broke out, in Hathras district, Tuesday, July 2, 2024. At least 27 people were killed and several injured in the stampede, according to officials.(PTI Photo)

मामले (UP Hathras Stampede) में अधिकारी ने कहा कि आयोजकों ने पहले भीड़ को रोक लिया था। फिर एक दम लोगों को छोड़ने से यह हादसा हुआ। महिलाएं और बच्चे एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। चरण रज के लिए भीड़ बाबा की गाड़ी के पास थी। उन्होंने बताया कि हम ‘भोले बाबा’ के आपराधिक इतिहास की जानकारी ले रहे हैं। उनके नाम पर कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी।

अधिकारी के मुताबिक 2 जुलाई को हाथरस के सिकंद्राराराऊ के ग्राम फुलरई मुगलगढ़ी की दुखद घटना सूरज पाल उर्फ नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग कार्यक्रम में घटित हुई। यहां पर भगदड़ मचने से आज तक की तारीख में 121 मौत हुईं। जिनमें 112 महिला, 2 पुरूष, 6 बच्चे, 1 बच्ची है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित अपराध शाखा AVTS  की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते...

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन और उनके स्वस्थ लंबे जीवन के लिए भगवान महादेव से प्रार्थना की...

मां सरस्वती का ध्यान कर कल्पवासियों ने पवित्र त्रिवेणी में किया बसंत पंचमी का अमृत स्नान

*बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान का है विशेष महत्व* *पौराणिक मान्यता है कि प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी में...

Recent Comments