फेस्टिवल सीजन में Flipkart आपके लिए बेहद अच्छा ऑफर लेकर आया है फिल्पकार्ट पर Big Dussehra Sale चल रही है यहाँ आप बेहतरीन डिस्काउंट पर शॉपिंग कर सकते हैं और कम दामों पर सामान खरीद सकते है।
दशहरे के मौके पर Flipkart पर ‘Big Dussehra Sale’ शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी खुद ऑनलाइन शॉपिंग साइट ने अपने Official page पर दी है। फिल्पकार्ट की ये सेल इस सीजन की सबसे बड़ी Festive deal साबित हो सकती है। यहां से आप घरेलु से लेकर किसी भी तरह का सामान काफी कम दामों पर खरीद सकते है।
सेल के बारें में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए फ्लिपकार्ट ने अलग से माइक्रोसाइट (microsite) बनाई है जहां से यह पता किया जा सकता है, कि ग्राहक होम, Kitchen, electronics, accessories, Furniture, mattress जैसे कई सामानों को बेहद कम दामों पर घर ला सकते हैं।
सेल में अगर आपको Electronic और Accessories खरीदनी है तो इन चीजों पर ग्राहकों को 50-80% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। सेल में आप Samsung smart tv को सिर्फ 27,999 रुपये में घर ले जा सकते है इसके अलावा भी आपको कई सारी घरेलु चीजों पर डिस्काउंट मिल रहा है तो सोचिए मत जल्दी से सेल का लाभ उठाएं।
इस शानदार और किफायती सेल में आप अपने किचन के लिए भी सस्ता और बढ़िया सामान खरीद सकते है। किचन के आइटम पर आपको यहां कम से कम 30% का डिस्काउंट मिल सकता है इसके अलावा प्लास्टिक की चीजें जैसे बोतल, लांच बॉक्स, और भी कई चीजें यहां आपको सिर्फ 99 रुपए की शुरुआती कीमत पर मिल सकती हैं।