मेकअप लगाना और सुन्दर दिखना सबको पसंद है लेकिन तरीके से मेकअप हटाना भी उतना ही जरुरी है आप कैमिकल रिमूवर की जगह नैचुरल इन्ग्रीडिएंट (Natural Ingredients) की मदद से मेकअप को हटा सकते हैं।
सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है ऐसे में लड़कियां हो या कोई शादीशुदा महिला मेकअप करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। सभी तरह -तरह के प्रोडक्ट्स फेस पर लगाते है लेकिन आपको ध्यान में रखना चाहिए, कि चेहरे पर ज्यादा मेकअप भी नहीं लगाना चाहिए। क्यूंकि ऐसा करने से आपकी स्किन बेजान और काली भी पड़ सकती है। महिलाएँ कम पैसों की वजह से सस्ते मेकअप प्रोडक्ट्स फेस पर लगा लेती है जिससे स्किन पर साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते है।
कुछ लोगों की स्किन ऐसी होती है कि उन्हें जल्दी ही एलर्जी हो जाती है ऐसे लोग अगर अपने फेस पर मेकअप करते है तो उसे नेचुरल तरीके से भी हटाया जा सकता है जिससे स्किन पर इफ़ेक्ट न हो। तो चलिए जानते है आप घर में मौजूद चीजों से कैसे मेकअप रिमूवर बना सकते है।
ओट और दही का इस्तेमाल:
आप मेकअप रिमूवर बनाने के लिए ओट और दही का इस्तेमाल कर सकते है। ओट के साथ बादाम का पाउडर और मिल्क, या फिर बादाम के पाउडर के साथ दही को मिलाएं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गले पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगाते हुए मसाज और रब करें। इसके बाद, हल्के गर्म पानी से चेहरे को धोने के बाद छोड़ दें।
नारियल का तेल:
ऑर्गेनिक कोकोनट ऑइल (Coconut oil) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसमें व्हीट ब्रैन और लैवेंडर ऑइल (Lavender oil) की कुछ बूंदें डालें। जिसके बाद पेस्ट को अपने पूरे चेहरे और गले पर
अच्छे से लगा लें। इसके बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें।
इन दोनों चीजों के इस्तेमाल से आप अपने मेकअप को आसानी से हटा सकते है वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के हालांकि सब लोगों की स्किन अलग-अलग होती है इसलिए उन चीजों से बचे जिनसे आपको एलर्जी होती है।