अपने अक्सर सुना होगा की लोग सोशल मीडिया पर कई लोगो को चपरि कह देते है। इस शब्द को कई लोग अपनी जिंदगी में भी करने लगे है। किसी न किसी के मुँह से आप लोग इस शब्द को जरूर सुनते होंगे। लेकिन आप सभी को क्या इस शब्द का मतलब पता है और क्या आप लोग जानते है की आखिर ये लोग होते कौन है? इस शब्द का मतलब क्या है ? दरअसल ये शब्द इंटरनेट की देन है।
लोग किसी की पर्सनालिटी या उनकी हरकतों को देख कर उनको छपरी के नाम से बुलाते है। आप सभी लोगो ने देखा ही होगा कि कुछ लोग सबसे यूनिक दिखने के चक्कर में अपने बालो का रंग लाल पीला करवा लेते है या फिर अपने हेयर कट अजीबो गरीब तरीके से कटवा लेते है।
अपने दोनों पेरो में दो अलग अलग तरह के जूते पहनते है। कपडे भी स्टाइल के नाम पर फटे हुए पहनते है और अगर इनके कपडे फटे फूटे ना हो तो वो बहुत अजीब तरीके के होते है। अगर बात करे इनकी हरकतों की तो वो भी एक दम सड़क छाप वाली होती है। ऐसे लोगों को छपरी कहा जाता है। सोशल मीडिया पर ऐसे लोग अक्सर वायरल होते रहते हैं।