Laughing Buddha Vastu Tips : कई लोग है जो अपने घर या ऑफिस में गुड लक के लिए लाफिंग बुद्धा रखते है लेकिन कौन – सा Laughing Buddha घर में रखना अच्छा होता है यह पता होना बेहद जरुरी है।
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में आपके जीवन से जुड़ी हर वास्तु के बारें में बताया गया है किसी चीज का आपके जीवन में कब और कैसा प्रभाव पड़ सकता है यह वास्तु के अनुसार समझा जा सकता है। आपने अक्सर लोगों के घरों और ऑफिस में Laughing Buddha रखा हुआ देखा होगा, इसे लकी चार्म माना जाता है बाजार में अलग-अलग तरह के लाफिंग बुद्धा देखें जाते है मगर आपको यह पता होना चाहिए, कि कौन-सा आपके घर और ऑफिस में लगाए जाने के लिए शुभ है। तो चलिए जानते है –
अगर आपका Confidenece level कम है और आप लोगों के सामने अपनी बातों को खुलकर नहीं रख पाते दूसरे शब्दों में कहें तो आप खुद से ज्यादा दूसरों की बातें जल्दी मान लेते है और सही समय पर खुद के लिए स्टैंड नहीं ले पाते तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल कम है। ऐसे में अगर आप लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाना चाहते है तो आपको हँसते हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति या तस्वीर लगनी चाहिए इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल भी बूस्ट होगा और जीवन में खुशहाली भी आएगी।
याद रखें जरुरी बातें
वास्तु की मानें तो ऐसा कहा जाता है, कि कभी भी लाफिंग बुद्धा अपने पैसों से खरीद कर अपने पास नहीं रखना चाहिए ऐसा करने पर उसके अच्छे फल नहीं मिलते है इसलिए कभी भी खुद से लाफिंग बुद्धा ना खरीदें। हालांकि आप गिफ्ट में किसी से लाफिंग बुद्धा ले भी सकते है और किसी दूसरे व्यक्ति को दे भी सकते है। ऐसा लाफिंग बुद्धा अच्छे परिणाम देता है और शुभ भी माना जाता है।
कहाँ लगाए मूर्ति
घर या ऑफिस के मुख्य द्वार पर लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को लगाए जाने की ऊंचाई 30 इंच होनी चाहिए। इसे साढ़े बत्तीस इंच से कम ऊंचाई पर नहीं लगाना चाहिए। इसके अलावा अच्छे फल पाने के लिए मूर्ति को मेन गेट के बिल्कुल सामने लगाना चाहिए ताकि जो भी व्यक्ति घर में प्रवेश करें तो अंदर आते ही उसकी नज़र मूर्ति पर जाएं।
लाफिंग बुद्धा को मंदिर, kitchen , Bedroom , और Dining Table पर नहीं रखना चाहिए।
Disclamer : लेख में दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र के अधीन है देश रोजाना इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है।