हाल ही में हरियाणा की सबसे ताजा खबर सामने आ रही है कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी को हरियाणा बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं मौजूदा अध्यक्ष ओपी धनखड़ को बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने बड़ा कदम उठाया है। बीजेपी ने कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) को हरियाणा बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं हरियाणा के मौजूदा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ (OP Dhankhar) को राष्ट्रीय राजनीति में भेज दिया गया है। उन्हें बीजेपी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है।
ऐसे में कई सवाल है जो लोगों के मन में चल रहें है सवाल है, कि बीजेपी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष क्यों बदला? दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिन्हें बीजेपी हल्के में लेने को तैयार नहीं है। इस कारण बीजेपी ने हरियाणा में संगठन के फेरबदल का मन बनाया है। और ओम प्रकाश धनखड़ की कुर्सी पर नायब सिंह सैनी को बैठा दिया है।
पल भर में बदल गई धनखड़ की कुर्सी
हालांकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने जनता के बीच रूबरू होते हुए कहा, कि पिछली बार बेशक वह चुनाव हार गए, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी पार्टी ने उनके प्रति पूरा प्यार दिखाया और उन्हें सीएम के बराबर वाली 2 नंबर की कुर्सी पर बैठा दिया और आज ही भाजपा से खबर सामने आई है, कि नायब सिंह सैनी को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है। ऐसे में अब धनखड़ के पास एक भी कुर्सी नहीं रही, न ही नई और न ही उनकी पुरानी।