दुनिया : मनुष्य जीवन में जो आया उसे एक न एक दिन इस दुनिया को छोड़ कर जरूर जाना पड़ता है । अपने सुना होगा की जीवन समाप्ति के बाद दाह संस्कार या फिर दफनाया जाता है लेकिन आपने कभी ये सोचा है की शरीर को 3- 3 जगह किस तरह से दफनाया जा सकता है ।अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते है , सदी के एक ऐसे राजा की जिसने अपनी बीवी को 3 जगह दफनाया ।
हम बात कर रहें मुगल बादशाह शाहजहां की बेगम मुमताज की , मुगल बादशाह के बारे में तो आपने सुना ही होगा ,उनकी सबसे चहेती बेगम मुमताज को तीन जगह समाधि बनाई गई ।मुमताज की मृत्यु 14 वीं संतान को पैदा करते है हुई थी ।
क्या किया था वायदा ?
जीवन समाप्ति से पहले मुमताज ने शाहजहां से ये वायदा लिया की वो अब आप किसी बेगम से बच्चा पैदा नहीं होने देंगे । आगरा में स्थित ताजमहल जो प्यार की निशानी माना जाता हैं और दुनिया के 8 अजूबों में से एक है ।ताजमहल के मुख्य गुबंद में मुमताज का शव दफनाया गया था ।
अपने 14 वें बच्चे को जन्म देने के समय 30 घंटे की प्रसव वेदना से जूझने के बाद मुमताज की सांसे 17 जून 1631 को थम गई है ।मुमताज की मौत के बाद उन्हें मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में पापी नदी के पास एक बगीचे में दफन किया था ।
लेकिन इसके बाद मुमताज के शव को बुरहानपुर से निकाल कर आगरा में यमुना नदी के किनारे दफना दिया ।दूसरी बार भी शव की कब्र बदलने पर शाहजहां के दिल को सुकून नहीं मिला ।इसके बाद तीसरी बार शाहजहां ने फैसला लिया की शव को एक महल बनाकर दफनाया जाए । फिर जाके तीसरी बार मुमताज को ताज महल में दफनाया गया ।