Lok Sabha Election 2024 : पुरे देश में इस समय मोदी (Modi) का नाम छाया हुआ है बल्कि विदेशों की बात करें तो वहां भी मोदी एक बेहद चर्चित पर्सनालिटी है। कुछ लोग ऐसे भी है जो नज़र गढ़ाए बैठे है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) कब अपने हाथ से देश की कमान छोड़ेंगे। इस लेख में यही जानेंगे कि मोदी (Modi) के बाद बीजेपी (BJP) की कमान किसके हाथ में जा सकती है या एक बार फिर मोदी लहर आएगी।
बीजेपी (BJP) का हर कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की बेहद इज़्ज़त करता है वजह है उनका स्वभाव। बीजेपी इस समय आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) की तैयारी में लगी है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 2029 के चुनावों को लेकर भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है उन्होंने कहा कि आने वाले 10 साल तक तो नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री रहेंगे। अमित शाह (Amit Shah) बोले पीएम मोदी (PM Modi) की छवि ऐसी है कि उनपर कोई चार आने के भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। देश का चाहे कोई-सा भी कोना हो, जनता मोदी के समर्थन में खड़ी है।
यह भी पढ़ें : PM Modi ने की Sandeshkhali की महिलाओं से बातचीत, बोले TMC ने घोर पाप किया है
केंद्र में 10 साल मोदी सरकार- अमित शाह
ग्रह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि मोदी ने 40 साल से केवल और केवल देश की जनता के लिए काम किया है। गुजरात के सीएम और फिर देश के प्रधानमंत्री रहते कुल 23 साल के कार्यकाल में मैंने उन्हें एक दिन भी छुट्टी लेते हुए नहीं देखा है। वह सुबह पांच बजे से रात के एक बजे तक देश के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करते है मैंने खुद उन्हें देखा है। शाह बोले केंद्र की भाजपा सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है ऐसे में आने वाले 10 साल तक नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ही प्रधानमंत्री रहेंगे।
संदेशखाली पर ममता को घेरा
शाह ने अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को घेरते हुए कहा कि संदेशखाली की घटना ने बंगाल के शासन को 100 प्रतिशत एक्सपोज कर दिया है। बंगाल में भ्रष्ट शासन है, धर्म के आधार पर तुष्टीकरण किया जा रहा है जो अन्यायपूर्ण है। शाह (Amit Shah) बोले कि देश की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि बदलाव हो और भाजपा इस बदलाव के लिए देश की जनता के लिए ही लड़ रही है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/