देश में कई सालों तक चली बाल विवाह की प्रथा खुलेआम चाहे नज़र नहीं आती हो लेकिन आज भी कई ऐसे राज्य है जहाँ छोटी नाबालिक बच्चियों का जबरन बाल विवाह करवा दिया जाता है। इसी को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा (CM Himanta Biswa) सरमा ने राज्य में बाल विवाह (child marriage) के खिलाफ विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जब तक मैं हिमंत बिस्वा सरमा जिंदा हूं तब तक असम में छोटी बच्चियों की विवाह नहीं होने दूंगा।
असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा (CM Himanta Biswa) सरमा विधानसभा सदन में विपक्षी नेताओं पर बेहद हमलावर नज़र आए। दरअसल, बिस्वा ने राज्य से 2026 तक बाल विवाह (child marriage) को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया है। लेकिन फिर भी कहीं न कहीं से ऐसी जानकारी सामने आती रहती है कि किसी मुस्लिम नाबालिक बच्ची का बाल विवाह (child marriage) करवाया जा रहा है। ऐसे में सदन में सीएम हिमंत बिस्वा (CM Himanta Biswa) ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा,”मेरी बात ध्यान से सुनो, जब तक मैं जीवित हूं मैं असम में बाल विवाह नहीं होने दूंगा।
यह भी पढ़ें : Nafe Singh Rathee Murder: बेटे जितेंद्र राठी ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप, बताई राजनीतिक साज़िश
सीएम हिमंत (CM Himanta Biswa) ने कांग्रेस को दी चुनौती
सीएम (CM) ने इस मामले में कांग्रेस (Congress) को घेरते हुए राजनीतिक रूप से चुनौती दी है और कहा है कि मैं इस दुकान को 2026 से पहले बंद कर दूंगा। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “कांग्रेस (Congress) के लोग सुन लें, जब तक मैं, हिमंत बिस्वा (Himanta Biswa) सरमा जिंदा हूं, तब तक असम में छोटी बच्चियों का विवाह (बाल विवाह) नहीं होने दूंगा। आप लोगों ने मुस्लिम समुदाय की बेटियों को बर्बाद करने की जो दुकान खोली है उन्हें पूरी तरह से बंद किए बिना हम चैन से नहीं बैठेंगे।”
बाल विवाह पर पूरी तरह लगेगी रोक
इससे पहले भी राज्य से 2026 के पहले बाल विवाह खत्म किए जाने की बातें सामने आई थी जिसके लिए राज्यव्यापी मिशन शुरू किया जाएगा। जिस पर कुल 200 करोड़ रुपये खर्च होंगे हालांकि अब एक बार फिर बाल विवाह (child marriage) पर रोक लगाना चर्चाओं में आ गया है।
इस बीच सीएम हिमंत (CM Himanta Biswa) भाजपा की विकसित देश की विचारधारा पर भी बोले उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हम मुस्लिम विरोधी हैं, लेकिन तीन तलाक, बहुविवाह और बाल विवाह को समाप्त करने में हमारी कोशिशों से हमने मुस्लिम समुदाय के लिए कांग्रेस सरकार की तुलना में ज्यादा काम किया है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/